Close

‘मैंने ऑलमोस्ट उसे मार ही डाला था…’ स्विगी के फूड डिलीवरी बॉय पर भड़के रोनित रॉय, डिलीवरी ऐप स्विगी का आया जवाब, जानें क्या है पूरा मामला… (‘I Almost Killed One Of Your Riders…’ Ronit Roy Slams Famous Food Delivery App Swiggy, Deets Inside)

एक्टर रोनित रॉय काफ़ी सुलझे हुए लगते हैं, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि वो इतना भड़क गए कि एक्स (पहले ट्विटर था) पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमें फ़ूड डिलीवरी ऐप स्विगी पर उनका ग़ुस्सा निकला.

स्विगी को टैग करके उन्होंने ग़ुस्से में उनको लताड़ा जिसकी वजह ये थी कि उनका डिलीवरी बॉय सड़क की ग़लत साइड ड्राइव कर रहा था और वो अचानक रोनित के सामने आ गया.

एक्टर ने लिखा- स्विगी तुम्हारे राइडर्स में से एक को लगभग मैंने मार ही डाला था. उन्हें राइडिंग के बारे में निश्चित रूप से निर्देशों की आवश्यकता होती है. उन छोटे इलेक्ट्रिक मोपेड पर सवारी करने का मतलब यह नहीं है कि वे वो सड़क की रॉन्ग साइड चलेंगे जिधर से ट्रैफिक आपकी ही तरफ आ रहा होता है. लेकिन क्या आपको उनकी जान की भी परवाह है या सब कुछ बिज़नेस है और हमेशा की तरह ऐसे ही चलता रहेगा?

इसके जवाब में स्विगी ने लिखा कि- हे रोनित, हम उम्मीद करते हैं कि हमारा डिलीवरी पार्टनर सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेगा और हमने इस पर ध्यान दिया है, आवश्यक कार्रवाई के लिए यदि आपके पास कुछ और डिटेल्स हैं तो हमें उपलब्ध कराइए ताकि हम एक्शन ले सकें. लव

हालांकि कुछ यूज़र्स कह रहे हैं कि इसमें स्विगी की क्या गलती है, लेकिन कुछ का मानना है कि ये रोज़ की बात है कि उनके डिलीवरी बॉयज़ इसी तरह ड्राइव करते हैं, इस पर डिलीवरी ऐप को ध्यान देना चाहिए. एक ने लिखा है कि स्विगी आप रोनित से क्या पूछ रहे हो, ख़ुद ही सड़क पर जाकर मुआयना कर लो किस तरह से आपके डिलीवरी बॉयज़ गाड़ी चलाते हैं.

रोनित पिछले साल तब भी काफ़ी चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपनी शादी की बीसवीं सालगिरह पर पत्नी नीलम के साथ दोबारा शादी रचाई थी.

Share this article