ICC विमन्स वर्ल्ड कप फ़ाइनल: इंग्लैंड से हारा भारत, लेकिन जीता सबका दिल! (ICC Women’s World Cup Final: England Beat India)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
ये भी पढें: न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया पहुंची सेमीफ़ाइनल में
ICC विमन्स वर्ल्ड कप फ़ाइनल: इंग्लैंड से हारा भारत, लेकिन जीता सबका दिल!
(ICC Women's World Cup Final: England Beat India)
England ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ७ विकेट पर २२८ रन बनाए.
भारत ने शानदार गेंदबाज़ी की. झूलन गोस्वामी ने ३ विकेट लिए.
२२९ रनों का पीछा करते हुए भारत को शुरुआती झटके लगे. मंधाना शून्य पर और कप्तान मिताली राज १७ रन बनाकर आउट हो गई.
उसके बाद पूनम राउत ने पूरी पारी को सम्भाला और हरमन प्रीत कौर के साथ भारत को जीत की क़रीब ले तो आई, लेकिन टीम आख़री मौक़े पर प्रेशर को झेल नहीं पाई.
हरमन के आउट होने के बाद पूनम डटी रही लेकिन वो भी ८६ रन पे आउट हो गई.
इस तरह से भारत फ़ाइनल में ९ रन से हारा और कप उठाने का सपना पूरा ना हो सका.