Close

इलियाना डिक्रूज़ ने किया खुलासा कि क्यों रखा उन्होंने अपने बेटे का नाम Koa, बोलीं- मुझे पूरी उम्मीद थी बेटी होगी! (Ileana D’Cruz Reveals Why She Named Her Son Koa, ‘I Was Sure It Would Be A Girl’)

हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने बेबी बॉय के नाम का ज़िक्र किया. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी और अपने बेटे कोआ फीनिक्स के नाम के बारे में खुलकर बात की.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इलियाना डिक्रूज ने खुलासा किया- अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें ऐसा लगता था कि उन्हें प्यारी से बेटी ही होगी। उन्हें इस बात का पूरा यकीन भी था कि एक बेटी होगी. इसलिए मैंने केवल बेटी के नाम के बारे में सोचा था. बेबी बॉय के लिए एक भी नाम नहीं सोचा था.

मैंने ये भी सोचा था कि अगर बेटा हुआ, तो बैकअप के तौर पर कुछ नाम तो सोच कर रखना चाहिए. पर तब भी मुझे ऐसा ही लगता था कि बेटी ही होगी. अपने बेटे का नाम 'कोआ' रखने की वजह बताते हुए इलियाना कहती हैं कि जब उन्हें पता चला की बेटी नहीं बेटा हुआ है, तो उन्होंने अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स रखने की सोचा. क्योंकि वे चाहती थी कि उनके बेटे का नाम कुछ अलग हो. बेटे का नाम रखने के लिए उन्होंने अपने पार्टनर माइक  के साथ डिस्कस किया.

माइक को ये नाम बहुत क्यूट लगा. अपने बेटे के मिडिल नेम 'फीनिक्स' के बारे में बात करते हुए इलियाना ने बताया कि फीनिक्स एक ऐसा यूनीक नाम है जो काफी समय से मेरे दिमाग में है.

एक लाइन है- 'फीनिक्स की तरह राख से उठना' ये मुझे प्रेरणादायक लगती है., मैंने साल 2018 में फीनिक्स का टैटू बनवाया था, जिसका अर्थ मेरे लिए बहुत मायने रखता है, फाइनली मुझे और माइक को यह नाम अच्छा लगा. मुझे उम्मीद है कि जब मेरा बेटा बड़ा होगा तो उसे भी यह नाम अच्छा लगेगा.

Share this article