सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के 14वें सीज़न का ख़िताब कानपुर के वैभव गुप्ता ने अपने नाम कर लिया है. फिनाले में उनकी टक्कर शुभदीप दास, अनन्या पाल, आद्या मिश्रा, अंजना पद्मनाभन और पीयूष पवार से थी, लेकिन आख़िरकार बाज़ी वैभव ने मार ली.
वैभव ने न सिर्फ़ ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि उनको 25 लाख की प्राइज़ मनी भी मिली और इसके साथ ही मिली एक चमचमाती कार.
शो के फर्स्ट रनर अप रहे सुभादीप दास चौधरी, उन्हें 5 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी मिले, दूसरे रनर अप पीयूष पंवार को भी 5 लाख रुपये दिए गए, इसके अलावा तीसरी रनर अप अनन्या पाल को 3 लाख रुपये मिले.
शो के जज श्रेया घोषाल, कुमार सानू और विशाल ददलानी के अलावा फिनाले में स्पेशल गेस्ट थे नेहा कक्कड़ और सोनू निगम.
वैभव बचपन से सिंगिंग का शौक़ रखते थे और अब वो बॉलीवुड के लिए गाना चाहते हैं. वैभव ने क्लासिकल सिंगिंग की भी ट्रेनिंग ले रखी है और अब वो विनर बनकर अपना सपना पूरा करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ चुके हैं. फ़ैन्स वैभव को बधाई दे रहे हैं. हालांकि कुछ फैन्स इस बात से निराश भी हैं कि उनके फ़ेवरेट कंटेस्टेंट को जीत हासिल नहीं हुई.
सोनी टीवी के ऑफ़िशियल हैंडल पर वैभव का वीडियो पोस्ट कर लिखा गया है- इंडियन आइडल सीज़न 14 के हैं कानपुर के छोटे सेठजी- वैभव गुप्ता.