- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
रिया कपूर-करण बुलानी वेडिंग रिसे...
Home » रिया कपूर-करण बुलानी वेडिंग...
रिया कपूर-करण बुलानी वेडिंग रिसेप्शन की INSIDE PHOTOS: कपूर फैमिली ने की जमकर मस्ती, अनिल कपूर ने भी लगाए ठुमके (INSIDE PHOTOS of Rhea Kapoor-Karan Boolani Wedding Reception: Kapoor Family Have Blast, Anil Kapoor dances his heart out)

अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर 14 अगस्त को अपने ब्वॉय फ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. कपल ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अनिल कपूर के घर पर पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार फेरे लिए, जिसकी फोटोज़ अब सामने आ रही हैं. न्यूली वेड ने अपनी शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा था और फैमिली और चुनिंदा फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे.
और अब शादी के दो दिन बाद परिवार-दोस्तों के सोमवार रात रिसेप्शन पार्टी रखी गई. इस रिसेप्शन पार्टी में फैमिली के अलावा इंडस्ट्री के कुछ ही लोग नज़र आए. इसमें न्यूली वेड कपल केक कट करते नज़र आए. फिलहाल रिया के वेडिंग रिसेप्शन की इनसाइड फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आप भी देखें इनसाइड फोटोज़:
शादी की तरह ही वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन भी अनिल कपूर ने अपने घर पर ही किया. रिसेप्शन पार्टी को भी बहुत प्राइवेट सेलिब्रेशन रखा गया और परिवार के साथ ही सेलिब्रेट किया. रिसेप्शन पार्टी में कपूर खानदान को ही इनवाइट किया गया था. इंडस्ट्री के कुछ खास लोग ही इस रिसेप्शन पार्टी में नज़र आए.
रिया कपूर की इस वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में संजय कपूर, महीप कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला, खुशी, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर, रिया की क्लोज़ फ्रेंड मसाबा गुप्ता, परनिया कुरैशी, फराह खान, मोहित मारवाह नजर आए. फोटोज़ देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कपूर फैमिली में इस पार्टी में जमकर धमाल किया और खूब एन्जॉय किया. देखें फोटोज़:
अनिल कपूर ने इस पार्टी में बेटी रिया संग जमकर डांस किया और अपनी खुशी जाहिर की. देखें वीडियो:
सोनम कपूर ब्लैक ड्रेस में इस पार्टी में शामिल हुईं. उनके पति आनंद आहूजा ने भी ब्लैक कलर की सलेक्ट किया था और दोनों बेहद स्टनिंग लग रहे थे.
इसके अलावा रिया कपूर- करण बुलानी की शादी की कई तस्वीरें भी अब सामने आ रही हैं.