Close

इरफ़ान ख़ान को है न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर, जानें क्या है ये बीमारी ( Irrfan Khan reveals he’s been diagnosed with neuroendocrine tumour )

 इरफ़ान ख़ान को न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम रेयर डिज़ीज़ है. उन्होंने ख़ुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.  अपनी इसी बीमारी के इलाज के लिए इरफान विदेश रवाना हो चुके हैं. यह है न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर? न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसा कैंसर है जो शरीर के हार्मोन पैदा करने वाले हिस्‍सों में पनपता है. यह एक रेयर बीमारी है. न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर शरीर के न्‍यूरो एंडोक्राइन सिस्‍टम में हार्मोन पैदा करने वाली कोशिकाओं में होता है. जो हार्मोन पैदा करने वाली एंडोक्राइन कोशिकाओं और नर्व कोशिकाओं में होता है. न्‍यूरो एंडोक्राइन शरीर के फेफड़े, गेस्‍ट्रोइनटेस्‍टाइन ट्रैक यानी पेट और इनटेस्‍टाइन में होती हैं. न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर कई प्रकार का होता है. इरफ़ान ने अपनी बीमारी के बारे में ट्विटर पर बताते हुए लिखा, 'अनिश्‍चितता हमें समझदार बनाती हैं, और मेरे पिछले कुछ दिन इसी बारे में रहे हैं. मैं समझ रहा था कि मुझे न्‍यूरो इनडोक्राइन ट्यूमर हुआ है. अभी तक यह स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन आप सब के प्‍यार ने मुझे हिम्‍मत दी है. इसी सफर में देश से बाहर हूं मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे लिए दुआएं मांगते रहें. और जैसा की अफवाहें उड़ रही हैं, 'न्‍यूरो' का मतलब हमेशा मस्तिष्‍क नहीं होता और गूगल कर आप आसानी से इसे जान सकते हैं. जो लोग मुझसे कुछ सुनना चाह रहे थे, मैं उम्‍मीद करता हूं कि कुछ और कहानियों के साथ आपके पास लौटूंगा.' यह भी पढ़ेंः मानव तस्करी मामला-पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को 2 साल की सज़ा

Share this article