बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी पिछले काफी समय से फिल्मों को लेकर कम और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में है. अथिया शेट्टी पिछले काफी समय से फेमस क्रिकेटर केएल राहुल के साथ रिलेशनशिप में हैं. अथिया अपने रियूमर्ड बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ अक्सर ही फोटोज़ शेयर करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर प्यार दिखाती रहती हैं. लेकिन इस बीच केएल राहुल ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे लग रहा है कि वो आथिया को प्यार में धोखा दे रहे हैं और इस बात को लेकर ट्रोलर्स उनकी जमकर क्लास भी लगा रहे हैं. क्या है पूरा माजरा, आइए जानते हैं.
दरअसल केएल राहुल हाल ही में एक एक्ट्रेस की फोटो पर रोमांटिक कमेंट करके चर्चा में आ गए हैं. जिस एक्ट्रेस के फ़ोटो पर उन्होंने कमेंट किया है, वो पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल सोनम बाजवा है. और कमेंट भी ऐसा किया है, जिसे देखकर फैंस उन पर भड़क गए हैं.
दरअसल पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'सूर्य अस्त हो रहा है और मैं सिर्फ तुम्हारे बारे में सोच रही हूं.' साथ ही सोनम बाजवा ने हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की थी. इसी फ़ोटो पर केएल राहुल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बस एक कॉल दूर हूं.'
केएल राहुल ने इस कमेंट पर यूजर्स को गुस्सा आ रहा है. दोनों के इस कमेंट को देखकर उन्हें लग रहा है कि केएल राहुल और सोनम बाजवा के बीच कुछ तो चल रहा है और वो अथिया शेट्टी के साथ चीटिंग कर रहे हैं.
इसके बाद से ही यूज़र्स केएल राहुल पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं. यूज़र्स के ये कमेंट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. कुल मिलाकर केएल राहुल बुरी तरह फंसे हुए नज़र आ रहे हैं.