Link Copied
इस लड़की के साथ चल रहा है ‘संजू स्टार’ विक्की कौशल का अफेयर? (Is ‘Sanju’ Star Vicky Kaushal Dating This Girl?)
'राजी', 'संजू' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्मों के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके फिल्म इंडस्ट्री के अपकमिंग और मोस्ट टॉक्ड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का दिल इन दिनों एक हसीना के लिए धड़क रहा है. इससे पहले भी कई बार विक्की कौशल का नाम इस लड़की के साथ जोड़ा गया है, लेकिन इन दोनों ने ही कभी इस बात की न तो पुष्टि की है और न ही इनकार. लेकिन अब लगता है कि अब विक्की अपने प्यार को दुनिया के सामने लाने का मन बना चुके हैं. जिस लड़की पर विक्की का दिल आया है, उसका नाम हरलीन सेठी है. जो एक टीवी होस्ट हैं.
दरअसल, बीते दिनों वो नेहा धूपिया के चैट शो, नो फिल्टर नेहा सीजन 3 में आए थे. आपको बता दें कि ये शो खासा लोकप्रिय रहा है. इस शो में आने वाले सेलिब्रिटीज़ अपने से जुड़ा कोई न कोई ऐसा खुलासा कर देते हैं, जिसकी चर्चा कई दिनों तक चलती रहती है.
शो के दौरान विक्की ने भी अपने और हरलीन सेठी के बीच चल रही अफेयर की खबरों को और हवा दे दी. इस चैट शो में विक्की कौशल ने इशारों ही इशारों में अपने प्यार का इजहार कर ही दिया. दरअसल, शो के दौरान विक्की कौशल को एक-एक करके कई सेलिब्रिटीज के नाम पर गाना डेडिकेट करने के लिए कहा गया था. इस लिस्ट में जैसे ही हरलीन सेठी का नाम सामने आया तो उन्होंने तुरंत एक ऐसा गाना गाया कि फिर आप खुद ही समझ जाएंगे कि आखिर चल क्या रहा है, हरलीन के नाम पर विक्की ने एक झटके में ही 'डू यो नो, मैं तेनु किन्ना प्यार कर दा, डू यू नो, मैं तेरे उत्ते किन्ना मरदा, डू यू नो...'
ये भी पढ़ेंः जानिए करण जौहर को कैसे पता चला तैमूर का रेट कार्ड? (Karan Johar Knows Taimur’s Rate Card)