एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के लाडले वायु 6 महीने के हो गए हैं. बेटे के 6 महीने के होने के अवसर पर कपल ने उसके लिए अन्नप्राशन सेरेमनी होस्ट की. जिसमें कपल के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए और उन्होंने बेबी बॉय को अपना खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दिया.
इशिता और वत्सल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे वायु के अन्नप्राशन सेरेमनी की एडोरेबल फोटोज शेयर कीं हैं. फर्स्ट फोटो में मॉम इशिता अपने लाडले पर किस कर उस पर अपना प्यार लुटाती हुई नज़र आ रही है.
बेबी बॉय येलो कलर के कुरता और वाइट पायजामा पहने हुए बहुत क्यूट लग रहा है. पहले इशिता वायु को राइस का एक दाना खिलाती है और फिर इशिता वायु को बहुत सारे किस करती हैं.
अगली फोटो में फैमिली मेंबर वायु को खाना खिलाते हैं. तीसरी फोटो में बंगाली थाली की फोटो शेयर की है. अगली फोटो में सेरेमनी में शामिल हुए फैमिली मेंबर्स की ग्रुप फोटो है. जिसमें इशिता की बहन तनुश्री दत्ता भी शामिल हैं.
लास्ट फोटो इशिता और वत्सल की है. सेरेमनी के फोटोज़ की सीरीज़ शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है- 6 महीने मुबारक हो मेरे बच्चे.
बेटे वायु के अन्नप्राशन के मौके पर इशिता रेड कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई नज़र आई. सिंपल मेकअप और बालों में गजरा लगाए ट्रेडिशनल लुक में बेहद इशिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पापा वत्सल सेठ ब्लू कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे.
इस अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए कपल ने स्पेशल केक भी काट किया. इस यूनिक केक पर मम्मी-पापा और बच्चे की इमेज लगी हुई थी. इशिता और वत्सल द्वारा अन्नप्राशन सेरेमनी के हैप्पी मोमेंट की फोटोज शेयर करने के बाद फैंस इन तस्वीरों पर रियेक्ट कर रहे हैं. बेबी बॉय को शुभकामनाएं, आशीर्वाद देकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. एनिमल एक्टर बॉबी देओल बने इन तस्वीरों पर कमेंट करने के साथ ही रेड हार्ट वाले इमोजी सेंड किये हैं.