अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) में बेहतरीन एक्टिंग करके लोगों के दिलों में जगह बनानेवाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी (Ishita Dutta pregnancy) को लेकर न्यूज़ में बनी हुई हैं. इशिता जल्द ही मां बनने वाली हैं और इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को खूब एन्जॉय कर रही हैं. उनके पति वत्सल सेठ (Vatsal Seth) भी प्रेग्नेंसी में उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं. इशिता अक्सर ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ जाती हैं.
इशिता हाल ही में बेबीमून मनाकर लौटी हैं और अब उन्होंने पति संग मेटरनिटी फोटोशूट (Ishita Dutta maternity photo shoot) कराया है, जिसका खूबसूरत सा वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
अपने मेटरनिटी शूट के लिए इशिता ने थाई-हाई स्लिट गाउन पहना हुआ है, जिसमें वे बेहद खूबसूरती से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट (Ishita Dutta flaunts baby bump) करती नज़र आ रही हैं. पेस्टल कलर के स्लीवलेस गाउन में इशिता गजब की खूबसूरत लग रही हैं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है.
मेटरनिटी शूट के लिए इशिता के पति वत्सल सेठ भी वाइफ संग ट्विनिंग करते नज़र आए. वत्सल ने भी पेस्टल कलर का पैंट सूट पहना हुआ है और तस्वीरों में दोनों की गजब को केमिस्ट्री नज़र आ रही है.
फोटोशूट में दोनों एक से बढ़कर एक रोमांटिक पोज़ देते नज़र आए. हर फ्रेम में दोनों के चेहरे पर पैरेंट बनने की खुशी साफ नज़र आ रही है. ये वीडियो शेयर करते हुए इशिता ने लिखा है- इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
उनके इस वीडियो पर् फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इशिता शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं. उन्होंने वत्सल से 28 नवंबर 2017 को मुंबई में सात फेरे लिए थे. इसके बाद 31 मार्च 2023 को कपल ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.
बता दें कि इशिता दत्ता एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं. वे आखिरी बार 'दृश्यम 2' में नज़र आई थीं. इससे पहले 'दृश्यम' में भी उन्होंने काम किया था. इसके अलावा वो 'एक घर बनाऊंगा, 'बेपनाह प्यार' और 'थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी' जैसे कई टीवी शोज़ में नज़र आ चुकी हैं. वहीं उनके पति वत्सल सेठ भी एक्टर हैं और कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं.