Close

अपने से उम्र में 21 साल बड़े राजनेता से शादी की खबर पर ट्रोल होने पर बोलीं इश्क़ का रंग सफेद एक्ट्रेस स्नेहल राय- ‘हां, मैं हूं गोल्ड डिगर, क्योंकि मेरे पति का दिल 24 कैरेट गोल्ड का है…’ (Ishq Ka Rang Safed Actress Snehal Rai Reacts To Trolls On Marrying 21 Years Older Politician, Actress Says- ‘Haan Main Hoon Gold Digger…’)

इश्क़ का रंग सफेद से फेमस हुई एक्ट्रेस स्नेहल राय ने अपने शो से सबका दिल जीत लिया था लेकिन पिछले दिनों उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ़ से सुर्ख़ियां बटोरीं. उनकी शादी की खबर ने सबको चौंका दिया और इसके बाद फ़ैन्स को एक और झटका तब कहा जब ये पता चला कि स्नेहल न सिर्फ़ पिछले 10 वर्षों से शादीशुदा हैं बल्कि उनके राजनेता पति उम्र में उनसे पूरे 21 साल बड़े हैं.

स्नेहल के पति पॉलिटिशियन हैं और उनका नाम है माधवेंद्र कुमार राय. बस फिर क्या था लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल करने लगे और उनको गोल्ड डिगर कहने लगे. लोगों ने कहा कि स्नेहल ने पैसों के लालच में ही इतनी बड़ी उम्र के व्यक्ति से शादी की.

स्नेहल ने अब ट्रोल्स को जवाब देने की ठानी और खुलकर बोली. स्नेहल ने कहा कि जितने भी लोग मेरी शादी को लेकर मुझे ट्रोल कर रहे हैं, उनसे सिर्फ़ एक ही बात कहना चाहती हूं कि हां, मैं हूं गोल्ड डिगर, क्योंकि मेरे पति का दिल 24 कैरेट गोल्ड का है.

स्नेहल ने अपने पति की पिक्चर भी शेयर की जिसमें उनका राजनीतिक अन्दाज़ दिख रहा है. एक्ट्रेस ने पिक्चर पर लिखा है- माय मैन, स्वभाव और समय के सामने पैसे का कोई परिचय नहीं होता. नादान ये भी नहीं समझ पाएंगे.

स्नेहल की लव मैरिज थी और उनका कहना है कि शादी को उन्होंने छिपाया नहीं, बस अपनी पर्सनल लाइफ़ के बारे में बात नहीं की थी कभी. उनका मानना है कि शादी करियर में आड़े नहीं आती. स्नेहल का ये भी कहना है कि उनके पति उनके काम को समझते हैं और उनको पूरी आज़ादी है अपनी तरह से काम करने की.

स्नेहल इश्क़ का रंग सफ़ेद के अलावा परफ़ेक्ट पति, इच्छाप्यारी नागिन और जन्मों का बंधन जैसे शो में नज़र आ चुकी हैं.

Share this article