
बच के रहना! आ गया है
जग्गा जासूस (Jagga Jasoos). रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म
जग्गा जासूस का ट्रेलर यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा है,
''अपने पूरे परिवार के साथ जग्गा की एडवेंचरस दुनिया में एंट्री कीजिए.''
https://twitter.com/utvfilms/status/811095127691169792
फिल्म के इस ट्रेलर में एक भी डायलॉग्स नहीं है. बस, बैंकग्राउंड म्यूज़िक पर पूरे ट्रेलर को एडिट किया गया है. रणबीर और कैटरीना रियल लाइफ में भले ही अब अलग हो चुके हैं, लेकिन फिल्म में इनकी केमेस्ट्री कमाल की लग रही है.
https://youtu.be/zBobLhXFBio
वैसे रणबीर-कैटरीना की जोड़ी को
राजनीति और
अजब प्रेम की गज़ब कहानी में पसंद किया गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि
जग्गा जासूस में इनकी केमेस्ट्री का जादू चल पाता है या नहीं. ये फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
- प्रियंका सिंह
https://twitter.com/utvfilms/status/811095127691169792