- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
फिल्म रूही के प्रमोशन से पह...
Home » फिल्म रूही के प्रमोशन से पह...
फिल्म रूही के प्रमोशन से पहले जान्हवी कपूर ने लगाया ग्लैमर का तड़का, पिंक पैंट और बैकलेस टॉप में फ्लॉन्ट की सेक्सी बैक (Janhvi Kapoor Flaunts Her Sexy Back In Backless Top And Pink Pant Before Roohi Film Release)

जान्हवी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म रूही के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने पिंक पैंट और बैकलेस टॉप पहनकर ग्लैमरस का तड़का लगाया.
जान्हवी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म रूही के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने पिंक पैंट और बैकलेस टॉप पहनकर ग्लैमरस का तड़का लगाया.
बॉलीवुड की उभरती हुई पॉप्युलर स्टार किड जान्हवी कपूर अपनी आगामी फिल्म रूही के प्रमोशन में व्यस्त ह. फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त होने के बाद भी जान्हवी ने अपने ग्लैमरस लुक वाली कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं.
इन तस्वीरों में जान्हवी सीक्विन टॉप, पिंक पैंट और स्लीक हेयर में अल्ट्रा ग्लैमरस लग रही हैं.
जान्हवी कपूर ने फिल्म रूही के प्रमोशन में जोड़ा ग्लैमर ट्विस्ट
सेक्विन टॉप और पिंक पैंट पहने हुए जान्हवी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए जान्हवी ने कैप्शन लिखा, “पलट ? #रूही डे 2
इन तस्वीरों में जान्हवी ने फ्लॉन्ट की अपनी सेक्सी बैक
अपनी आगामी फिल्म रूही के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने पिंक पैंट और बैकलेस टॉप में अपनी सेक्सी बैक फ्लॉन्ट की. ग्लैमरस लुक वाली इन तस्वीरों में जान्हवी ने सिल्वर कलर का सेक्विन बैकलेस टॉप के साथ ब्राइट पिंक कलर की पैंट पेयर है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में जान्हवी ने कई तरह के पोज दिए हैं उनके इस स्टाइल पर उनके फैंस फिदा हो रहे हैं.
इस आउटफिट के साथ उनका स्टाइल भी कमाल का है
एक्सेसरीज की बात करें, तो जान्हवी ने बैकलेस टॉप और पिंक पैंट के साथ मैचिंग के हूप एयरिंग्स और फिंगर्स में बहुत सारे रिंग्स कैरी किए हैं. हेयर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ बीच में से पार्टिंग करते हुए हाई स्लीक पोनीटेल बनाई है.
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए जान्हवी ने मेकअप के तौर पर न्यूड लिपस्टिक, लाइट-पिंक रूज और पर्पल कलर का ग्लिटरिंग आईलाइनर लगाया है.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान जान्हवी कपूर के साथ एक्टर वरुण शर्मा भी दिखाई दिए.
जान्हवी की आने वाली फिल्म रूही हॉरर कॉमेडी है, जिसमें उनके साथ राज कुमार राव और वरुण शर्मा लीड रोल में आएंगे। यह फिल्म 11 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. गौरतलब है कि जान्हवी की इस आगामी फिल्म रूही का नाम पहले रूही अफ्जा था, जिसे बाद में बदलकर ‘रूही’ किया गया.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में जान्हवी ने अपनी एक और आगामी फिल्म गुड लक का फर्स्ट शेड्यूल कम्पलीट किया हैं. यह फिल्म तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला का रीमेक है. इस फिल्म में उनके साथ साउथ फिल्मों के सुपर स्टार नयनतारा दिखाई देंगे. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘गुंजन सक्सेना –द कारगिल गर्ल’ में जान्हवी कपूर आखिरी बार नजर आई थी.