कोरोना संकट के बीच देश में लोग अपनी सांसों के लिए लड़ रहे हैं और तमाम सेलेब्स भी अब उनकी मदद के लिए आगे आ चुके हैं. इससे पहले काफ़ी सेलेब्स छुट्टियाँ भी एंजॉय करते दिखे और कोई गोवा तो कोई मालदीव में समंदर किनारे तस्वीरें खिंचता नज़र आ रहा था. सेलेब्स के इस व्यवहार पर काफ़ी स्टार्स ने उनकी क्लास भी लगाई कि ऐसे माहौल में ऐसी तस्वीरें शेयर करना अशोभनीय है!
इसके बाद मालदीव सरकार ने भी भारतीय टुरिस्ट की एंट्री पर भी रोक लगा दी. अब जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव की बिकिनी पिक्चर शेयर की है जिसमें वो सिल्वर बिकिनी में एक मैगज़ीन के कवर के लिए पोज़ देती नज़र आ थक हैं. इस ट्रैवल मैगज़ीन के लिए किए गए इस शूट में जाह्नवी बेहद हसीन लग रही हैं लेकिन उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते समय एक सफ़ाई भी पेश की, उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये प्री कमिटेड पोस्ट है और यह लॉकडाउन से पहले शूट किया गया था. हम सभी पूरी तरह से सेफ और सतर्क हैं. उम्मीद है कि आप सब भी सुरक्षित और स्ट्रॉन्ग होंगे!
ज़ाहिर है जाह्नवी को ये सफ़ाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि लोगों में रोष है और जिस तरह से देश के बुरे हालातों में सेलेब्स अपनी छुट्टियाँ एंजॉय कर रहे थे उससे फैंस ख़फ़ा भी हैं. साथ ही ये भी साफ़ हो गया कि जाह्नवी वहां अपने काम के सिलसिले में गई थी और इसी बीच उन्होंने थोड़ा एंजॉय भी किया... आप भी देखें जाह्नवी की ये लेटेस्ट वायरल तस्वीरें!
फैंस को जाह्नवी की ये तस्वीरें और लुक बेहद पसंद आ रहा है, इनमें जाह्नवी अलग अलग बिकिनी और मोनोकिनी में नज़र आ रही हैं जो वाक़ई बेहद सिज़लिंग है!