6 मार्च, 2021 को जाह्नवी कपूर 24 साल की हो चुकीहैं. आज जाह्नवी अपना 24 वां जन्मदिन मना रही हैं.फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी और इस फिल्म के रिलीज होते ही वह लाखों दिलों की धड़कन बन बैठीं.बॉलीवुड में कुछ ही फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बना चुकी जाह्नवी कपूर का आज जन्मदिन है. बात करें जाह्नवी कपूर के स्टाइल की या फिर उनके किलर स्माइल की, उनकी हर अदा पर फ़िदा होनेवाले उनके लाखों फैंस है. लोगों के साथ शालीनता से मिलने का तरीका हो या फिर अपनी फिल्मों से लोगों को दीवाना बनाना, हर चीज में जाह्नवी खुद को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करती हैं.
जाह्नवी कपूर सुपरस्टार श्रीदेवी और चर्चित फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं.जाह्नवी कपूर अपनी माँ श्रीदेवी के काफी क्लोज थी और उनकी लाइफस्टाइल से काफी प्रभावित थीं इसलिए जाह्नवी कपूर का भी बचपन से सपना था कि वह भी अपनी मां श्रीदेवी की तरह एक सुपरस्टार बनें.
बोनी कपूर ने तो कभी जाह्नवी कपूर के इस सपने पर रोक टोक की नहीं, पर श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने. श्रीदेवी चाहती थीं कि जाह्नवी अच्छे से पढ़ाई करें और डॉक्टर बनें. पर यह जाह्नवी का सपना नहीं था. जाह्ववी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्होंने अपने इस सपने को पूरा किया.
जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया और खूब वाहवाही लूटी. हालांकि उनकी यह फिल्म देखने के लिए उनकी मां श्रीदेवी जिंदा नहीं थीं. फिल्म रिलीज से कुछ समय पहले ही श्रीदेवी का देहांत हो गया था. इससे जाह्नवी कपूर बुरी तरह टूट गई थीं. वह परिवार में सबसे ज्यादा अपनी मां के ही करीब थीं. जाह्नवी को लोग श्रीदेवी की कॉपी भी बुलाते हैं. कई बार उनमें श्रीदेवी की झलक भी दिखाई देती है.
फ़िलहाल जाह्नवी अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी फिल्म 'रूही' जल्द की थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म 'रूही' में जाह्नवी कपूर डबल रोल में हैं. फिल्म 'रूही' में अपने डांस नंबर्स से जाह्नवी कपूर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जाह्नवी के बर्थडे प्लान की बात करें, तो उन्होंने इस बार अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाने का सोचा है