Close

बीचवेयर में बला की हॉट लग रही हैं जेनिफर विंगेट, देखें वेकेशन पिक्स व वीडियो (Jennifer Winget looks sizzling in beachwear as she chills with her girl-gang in Goa)

जानी-मानी टीवी स्टार जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) का लोकप्रिय सीरियल बेपनाह हाल में ही ऑफएयर हुआ है और अब वे इस ब्रेक का जमकर आनंद उठा रही हैं. कुछ दिनों पहले कश्मीर में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के बाद अब वे गर्ल गैंग के साथ गोवा में वेकेशन का आनंद ले रही हैं. वे अपने फ्रेंड्स के साथ गोवा में जमकर मस्ती कर रही हैं. जिनके पिक्स सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. जेनिफर का बिना मेकअप वाला हॉट लुक (Hot Look) आप भी देखिए... Jennifer Winget Jennifer Winget Jennifer Winget Jennifer Winget Jennifer Winget Jennifer Winget https://www.instagram.com/p/BtzxQnrFVKV/ काम की बात करें तो बेपनाह ख़त्म होने के बाद उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही स्मॉल स्क्रीन पर वापसी करेंगी, क्योंकि उनके फैंस उन्हें फिर से छोटे पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं. ये भी पढ़ेंः दीया और बाती हम’ के सूरज पापा बन गए (Suraj Of Diya Aur Bati Hum Became Father, Blessed With Baby Girl)  

Share this article