Close

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए जुबिन नौटियाल, इस वजह उठी सिंगर को गिरफ्तार करने की मांग (Jubin Nautiyal Got Trolled on Social Media, Due to This the Demand to Arrest the Singer Arose)

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल की जादुई आवाज़ का हर कोई दीवाना है और उनके चाहने वाले अक्सर उनके गाए गानों को गुनगुनाते हुए नज़र आते हैं, लेकिन ऐसा क्या हो गया कि 9 सितंबर 2022 को ट्विटर पर अचानक से #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड करने लगा. दरअसल, इस हैशटैग के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने कई ट्वीट किए और इसी के साथ जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग की जाने लगी. कई सुपरहिट गाने गाने वाले जुबिन नौटियाल आखिर किस वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए, आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जुबिन नौटियाल ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए हैं और वो लाइव कॉन्सर्ट के ज़रिए भी अपने फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं. ऐसे में ट्विटर पर जुबिन नौटियाल के अगले कॉन्सर्ट का एक पोस्टर वायरल हो रहा है. फैन्स का गुस्सा जुबिन के इस कॉन्सर्ट पर तो नहीं, लेकिन इस कॉन्सर्ट के पोस्टर में लिखे ऑर्गेनाइज़र के नाम को देखकर भड़क उठा. यह भी पढ़ें: फैन ने खून से बनाई सोनू सूद की पेंटिंग, एक्टर ने दी दिल जीत लेनेवाली नसीहत, कहा- खून दान करो मेरे भाई (Sonu Sood’s Fan Gifts Him a Painting Made Out of Blood, Actor Says ‘Donate Blood Instead’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ट्विटर पर वायरल हो रहे पोस्टर में ऑर्गेनाइज़र के नाम को लेकर देखते ही देखते बवाल मच गया और लोग जुबिन नौटियाल को अरेस्ट करने की मांग करने लगे. सोशल मीडिया पर रेहान सिद्दिकी द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को ही लोग शेयर करने लगे. पोस्टर में ऑर्गेनाइज़र का नाम जय सिंह लिखा गया था, जिस पर लोगों ने जमकर ऐतराज़ जताया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय सिंह एक वॉन्टेड आरोपी है, जिसकी तलाश पुलिस को पिछले 30 सालों से है. बताया जाता है कि जय सिंह पर ड्रग्स की स्मगलिंग के साथ-साथ खालिस्तान को सपोर्ट करने जैसे कई गंभीर आरोप हैं. पोस्टर में जय सिंह का नाम पढ़ने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी आरोप लगाया है कि वो आतंकवादी संगठन आईएसआई से जुड़ा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर #ArrestJubinNautiyal हैशटैग के साथ इस पोस्ट को शेयर कर कई लोगों ने जुबिन नौटियाल पर देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट करने का आरोप लगाते हुए सिंगर को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस पर कई यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं. किसी का कहना है कि इसी वजह से लोग बॉलीवुड का बहिष्कार कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि जुबिन नौटियाल का शर्म आनी चाहिए कि वो आईएसआई का समर्थन करने वाले लोगों के शो में परफॉर्म करने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: सिंगिंग रियलिटी शो में नहीं चल सका था इन सिंगर्स का जादू, लेकिन आज बॉलीवुड के टॉप गायकों में हैं शुमार (Magic of These Singers Could Not Work in The Singing Reality Show, But Today They Are Among the Top Singers of Bollywood)

https://twitter.com/sonukumarpoetry/status/1568280189087653889?s=20&t=ikUBKrhNgxCMIAOYtTHVmA
https://twitter.com/RajpalYadavFc/status/1568258422763814913?s=20&t=Z8CMtBASxX8Gn06ykvtEXQ
https://twitter.com/Vikram_07AK/status/1568258104785256448?s=20&t=xciLs4ePyram7lO2s6dBag

गौरतलब है कि जुबिन नौटियाल ने बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'सोनाली केबल' के गाने 'एक मुलाकात' से की थी. जुबिन ने अपनी सिंगिंग स्टाइल और जादुई आवाज़ से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने ‘तुम ही आना’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’, ‘लुट गए’, ‘समंदर मैं किनारा तू’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं.

Share this article