बिग बॉस ओटीटी 1 विनर (Big Boss OTT Winner) और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agrawal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वो अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज की शुरुआत करने जा रही हैं. एक्ट्रेस जल्दी ही शादी के बंधन में बंधनेवाली (Divya Agarwal to tie the knot) हैं. वो अपने बॉयफ्रेंड मंगेतर अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) संग 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंधनेवाली हैं.
दिव्या की शादी में तीन दिन ही बचे हैं और अब उन्होंने अपने मंगेतर अपूर्व संग प्री वेडिंग शूट (Divya Agarwal Stuns In Pre-Wedding Shoot) कराया है, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. दिव्या इस फोटोशूट में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि फैंस उन्हें देखकर इंप्रेस हो रहे हैं.
इन तस्वीरों में निकिता ने ऑरेंज कलर की घाघरा चोली पहनी है. उन्होंने नाक में नथ, हाथों में कलीरा और हेवी ज्वेलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है और न्यूड मेकअप और चेहरे पर ब्राइडल ग्लो के साथ दिव्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनके मंगेतर अपूर्व रेड कलर के कुर्ते में हैंडसम मुंडे लग रहे हैं.
तस्वीरों में दोनों कोजी होते नजर आ रहे हैं और रोमांटिक पोज़ दे रहे हैं. दिव्या की इन खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार दिव्या और अपूर्व ने डेस्टिनेशन या किसी होटल में ग्रैंड वेडिंग की बजाय दिव्या के घर में ही शादी रचाएंगे. शादी के फंक्शन की शुरुआत कल यानी 18 फरवरी को शुरू होगी. 19 को कपल की मेहंदी की रस्म होगी और 20 की शाम को वो सात फेरे लेंगे.
अपनी वेडिंग के बारे में बात करते एक्ट्रेस ने कहा कि वह घर पर शादी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जो सब कर रहे हैं, वैसा ही नहीं करना चाहती हैं. "लोग 5 स्टार होटल बुक करते हैं, बैंकेट हॉल में स्वीमिंग पूल के किनारे सारी रस्में करते हैं. लेकिन मैं इन सबसे हटकर करना चाहती हूं."
अपने वेडिंग लुक के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह पीला, हरा या फिर पेस्टल कलर नहीं पहनेंगी. वो रेड और पर्पल कलर का ब्राइडल आउटफिट पहनेंगी. फेरे की रस्म डूबने के बाद होगी.
काफी लंबे समय दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में अपने बर्थडे के दिन दोनों ने सगाई की थी. दिव्या के बर्थडे के दिन अपूर्व ने दिव्या को अंगूठी पहना कर शादी के लिए प्रपोज किया था. अपूर्व को डेट करने से पहले दिव्या वरुण सूद को डेट कर रही थीं. दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद भी आती थी. लेकिन लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद मार्च 2022 में उनका ब्रेकअप हो गया.