अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन का कल 21वा बर्थडे है. लेकिन नीसा की मम्मी और एक्ट्रेस काजोल ने बेटी के बर्थडे से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी और बेबी नीसा की अडोरेबल फोटो शेयर की हैं. बता दें की 21 अप्रैल को नीसा देवगन 21 साल की हो जाएगी.
काजोल ने नीसा के बर्थडे से एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर किए हैं, साथ में एक्ट्रेस ने लंबाचौड़ा नोट भी लिखा है. इन तस्वीरों में नीसा अपनी मम्मी और एक्ट्रेस काजोल की गोद में बैठी हुई है और नीसा ने उन्हें कस कर गले लगाया हुआ है.
इन फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा - कल 21 अप्रैल को नीसा का 21वा बर्थडे हैं. लेकिन आज का दिन मेरा है कि मैं कैसे मां बनी. कैसे उसने मेरी सबसे बड़ी विश को पूरा किया. कैसे वह मेरी हर इच्छा की हर दिन पूरा करती.. कैसे वह मुझे हर दिन हंसाती है.
मुझे कैसा लगा जब वह पहली बार और हर बार मम्मी मम्मी कहकर मेरे पीछे आती है... मेरा मन करता है जैसे एक दिन के लिए उसे फिर से अपने पेट में रख लूं. ताकि मैं जैसे प्रेग्नेंसी के समय थी, उस समय को दिए से फील कर सकूं.
आप अपने बच्चों के लिए क्या महसूस करते हैं, इसे बताने के लिए प्यार एक आर्डिनरी शब्द है. यह ज्यादा से भी बहुत ज्यादा है. हां आज का दिन मेरे बारे में है.
काजोल द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे है.
और neesa को एडवांस में ही बर्थडे विश कर रहे हैं