जिस दिन से पंगा गर्ल कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ है उस दिन से वह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव हो गई हैं और अब वो आए दिन इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी भड़ास निकालती रहती हैं. अब फिर एक बार कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधा है. कंगना ने प्रियंका के 'बदले हुए' राजनीतिक रुख के बारे में बात करते हुए उन्हें 'सेक्युलर पपी' तक कह दिया है.
प्रियंका पर निशाना साधने के लिए कंगना ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. अपनी इंस्टा स्टोरी में प्रियंका के खिलाफ बोलते हुए कंगना ने ये तक कह दिया है कि प्रियंका रोटी के लिए पूरी दुनिया नाचती हैं.
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'यह सिर्फ जर्नलिज़्म में नहीं है. यह हर फील्ड में है, जिस तरह से प्रियंका चोपड़ा देशभक्त से सेक्युलर पपी बन गई हैं. मोदी जी की सबसे बड़े फैन होने से लेकर उनका क्रिटिक होने और नफरत करने तक.. सब कुछ साफ है. बेसिकली वो रोटी के लिए दुनिया नाचती है. अपने देश में फ्रीडम तो है… जो करना है करो…'
दरअसल एक इंटरनेशनल मीडिया हाउस ने इंडिया में करेस्पॉन्डेंट के लिए सोशल मीडिया पर ऐड दिया था, जिसमें उन्होंने मोदी और देश की खिलाफ लिखनेवाले करेस्पॉन्डेंट की ज़रूरत की बात की थी. इसी ऐड का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कंगना ने प्रियंका चोपड़ा का नाम लेते हुए इस मीडिया हाउस पर निशाना साधा.
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने प्रियंका पर निशाना साधा हो. इससे पहले कंगना ने दिलजीत और प्रियंका को किसान बिल समझाने की कोशिश की थी और लिखा था, 'प्रिय दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा, अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी मांओं की रिस्पेक्ट करते हो तो सुन तो लो आखिर फार्मर्स बिल है क्या! या सिर्फ अपनी मांओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों की गुड बुक्स में आना चाहते हो? इसके अलावा कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर यह भी कहा था कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर मैं देश हित में बात करती हूं तो मुझे कहते हैं कि मैं राजनीति कर रही हूं. कोई इनसे भी तो पूछे यह कौन सी नीति कर रहे हैं.
बता दें कि कंगना बीते कुछ दिनों से अपने पासपोर्ट रिन्यूअल के मामले में भी परेशान थीं. इस वजह से उनकी आगामी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग भी रुकी हुई थी. हालांकि कुछ दिन पहले ही उनका पासपोर्ट रिन्यू हो गया है और जल्द ही वो 'धाकड़' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं.