- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
कंगना रनौत का छलका दर्द ;बॉ...
Home » कंगना रनौत का छलका दर्द ;बॉ...
कंगना रनौत का छलका दर्द ;बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर लगाया साजिश का आरोप (Kangana Ranaut goes on rant against Bollywood Female colleagues,says’why they gang up on me?’)

अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड कलाकारों पर तीखे और कठोर बयानबाज़ी करने के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर किसी ना किसी अभिनेत्री की बुराई करती नजर आती हैं और उनका कहना है कि उनको किसी भी अदाकारा में वो टैलेंट नजर नहीं आता है। लेकिन पहली बार कंगना का दर्द छलककर सामने आया है कंगना ने एक ट्ववीट किया है जिसमे उन्होंने एक पुराणी वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि पहले ऐसा कुछ नहीं था और वो भी सभी अभिनेत्रियों की तारीफ किया करतीं थीँ।तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में कंगना दीपिका पादुकोण ,आलिया भट्ट,करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा और तापसी पन्नू के काम और उनके व्यक्तित्व की तारीफ करती दिखाई दे रही हैं.
There is not a single actress in this industry who I have not supported or praised here is the proof, but non of them ever showed any support or praise for me, have you ever thought why? Why they gang up on me? Why this conspiracy to look through me and my work? Think hard 🙂 https://t.co/UjjOcAIaQ7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 2, 2021
कंगना रनौत ने पिछले कुछ महोनों में लगभग सभी अभिनेत्रियों पर कोई न कोई कमेंट किया है. कंगना ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश की है. क्यूंकि कोई भी उनके सपोर्ट में कभी खड़ी नहीं हुई जबकि उन्होंने हमेशा सबके बारे में अच्छी बातें कहीं हैं. कंगना का ये आरोप तब सामने आया जब उनका पुराना वीडियो वायरल हो गया. कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा ‘इंडस्ट्री में एक भी एक्ट्रेस नहीं है जिसने मेरा सपोर्ट किया हो या मेरी तारीफ़ की हो. और ये सबूत है ,क्या आपने कभी सोचा है क्यों ? क्यों इन्होने मेरे खिलाफ गैंग बना लिया? मेरे और मेरे काम के खिलाफ क्यों साजिश की गयी?जरा जोर डालकर सोचिये. ‘
कंगना रनौत ने अगले ट्वीट में लिखा.है.’आप देख सकते हैं कि मैं कितने आराम से इनके मूवी प्रिव्यूज में जाया करती थी.. जब ये सीधे मुझे कॉल करके या मैसेज करके बुलाया करतीं थी.. ये मुझे फूल भेजती थीं.. मेरा ख्याल रखती थीं.. मगर जब मैंने इन्हे मूवी प्रिव्यूज में बुलाया तो इन्हिने मेरी कॉल तक नहीं उठाई. अब मैं रोज़ाना इनकी ‘बजाती हूँ’ क्यूंकि ये इसी लायक हैं…
As you can see how comfortably I go for their movie previews when they invite by calling and messaging me directly, they send flowers and pamper me to sky and when I call them for my previews they don’t even take my calls now I bajao them every day cause that’s what they deserve. https://t.co/qlkhKtFlH9
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 2, 2021
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के रवैये से कंगना रनौत काफी ज्यादा गुस्सा है, उन्हें लगता है कि जब उन्हें जरुरत थी किसी भी एक्ट्रेस ने उनका साथ नहीं दिया जब की कंगना ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया है. खैर बात करें कंगना के फिल्मों की तो कंगना एक बार फिर अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर चर्चा में हैं.फिल्म के ट्रेलर देखकर हर कोई कंगना के एक्टिंग की जमकर तारीफ़ कर रहा है.इसके अलावा कंगना रनौत अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म धाकड़ में नज़र आएँगी.. फ़िलहाल कंगना फिल्म तेजस की शूटिंग में बिजी हैं.