पहाड़ और वादियां जितनी हसीन होती हैं क़ुदरती क़हर भी इतना ही बरपाती हैं. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भूस्खलन में कई लोगों की जान चली गई. इन्हीं में से एक थीं डॉक्टर दीपा शर्मा, जो कंगना की बहुत बड़ी फ़ैन थी. कंगना को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दीपा की तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कंगना ने लिखा- वो बहुत बड़ी फ़ैन थी. मुझे प्यारे ख़त लिखा करती थी और बहुत से उपहार और मिठाइयाँ भेजती रहती थी और वो मनाली में मेरे घर भी आई थी. ओह!!! यह बहुत बड़ा आघात है… दुखद से परे है… हे भगवान!!!
कंगना ने दीपा की तस्वीर शेयर कर अगली स्टोरी में वो दिन याद किया जब दीपा उनसे पहली बार मिली थी. कंगना लिखती हैं- मुझे आज भी वो दिन अच्छी तरह याद है जब जयपुर में मैं मणिकर्णिका की शूटिंग कर रही थी. होटेल लॉबी में मेरे कई फैंस इंतज़ार कर रहे थे, मैंने भीड़ पर ध्यान नहीं दिया लेकिन उसने मुझे देखा और देखते ही ज़ोर से चिल्ला उठी, उसने मुझे ज़रा भी टाइम नहीं दिया और बिना देर किए ज़ोर से गले लगा लिया.
तबसे हम लगातार संपर्क में थे और आज ये ख़ौफ़नाक खबर और वो भी हिमाचल भूस्खलन की… बहुत भयानक है!
अगली स्टोरी में कंगना ने दीपा को श्रद्धांजलि दी और उसके घरवालों को हौसला… कंगना ने शोक प्रकट किया और लिखा- डॉ. दीपा के परिवार और दोस्तों को हौसला मिले. तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी, जल्दी वापस आ जाओ प्लीज़! ❤️
विवेक अग्निहोत्री ने भी दीपा की इस दर्दनाक हादसे में मौत पर शोक प्रकट कर लिखा- हे भगवान! मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि दीपा नहीं रही. मुझे बताया गया है कि आज भूस्खलन में उनकी मौत हो गई. 8 घंटे पहले तक वह हिमालय से तस्वीरें भेज रही थी. इतनी जीवंत, ज़िंदादिल जागरूक इंसान! मैं निशब्द हूं. प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके परिवार को शक्ति दे. ॐ शांति!
कंगना ने आगली स्लाइड में दीपा की पिक्चर पोस्ट कर ॐ शांति लिखा और साथ ही अन्य लोगों के लिए भी संदेश लिखा, लैंडस्लाइड की तस्वीरें व वीडियो भी शेयर किया…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)