Close

हिमाचल प्रदेश भूस्खलन में कंगना रनौत की फैन की मृत्यु, एक्ट्रेस को लगा सदमा, यूं दी श्रद्धांजलि! (Kangana Ranaut Mourns The Death Of Her Fan In Himachal Pradesh Landslide)

पहाड़ और वादियां जितनी हसीन होती हैं क़ुदरती क़हर भी इतना ही बरपाती हैं. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भूस्खलन में कई लोगों की जान चली गई. इन्हीं में से एक थीं डॉक्टर दीपा शर्मा, जो कंगना की बहुत बड़ी फ़ैन थी. कंगना को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दीपा की तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Kangana Ranaut

कंगना ने लिखा- वो बहुत बड़ी फ़ैन थी. मुझे प्यारे ख़त लिखा करती थी और बहुत से उपहार और मिठाइयाँ भेजती रहती थी और वो मनाली में मेरे घर भी आई थी. ओह!!! यह बहुत बड़ा आघात है… दुखद से परे है… हे भगवान!!!

Kangana Ranaut

कंगना ने दीपा की तस्वीर शेयर कर अगली स्टोरी में वो दिन याद किया जब दीपा उनसे पहली बार मिली थी. कंगना लिखती हैं- मुझे आज भी वो दिन अच्छी तरह याद है जब जयपुर में मैं मणिकर्णिका की शूटिंग कर रही थी. होटेल लॉबी में मेरे कई फैंस इंतज़ार कर रहे थे, मैंने भीड़ पर ध्यान नहीं दिया लेकिन उसने मुझे देखा और देखते ही ज़ोर से चिल्ला उठी, उसने मुझे ज़रा भी टाइम नहीं दिया और बिना देर किए ज़ोर से गले लगा लिया.

तबसे हम लगातार संपर्क में थे और आज ये ख़ौफ़नाक खबर और वो भी हिमाचल भूस्खलन की… बहुत भयानक है!

Kangana Ranaut

अगली स्टोरी में कंगना ने दीपा को श्रद्धांजलि दी और उसके घरवालों को हौसला… कंगना ने शोक प्रकट किया और लिखा- डॉ. दीपा के परिवार और दोस्तों को हौसला मिले. तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी, जल्दी वापस आ जाओ प्लीज़! ❤️

Kangana Ranaut's Fan

विवेक अग्निहोत्री ने भी दीपा की इस दर्दनाक हादसे में मौत पर शोक प्रकट कर लिखा- हे भगवान! मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि दीपा नहीं रही. मुझे बताया गया है कि आज भूस्खलन में उनकी मौत हो गई. 8 घंटे पहले तक वह हिमालय से तस्वीरें भेज रही थी. इतनी जीवंत, ज़िंदादिल जागरूक इंसान! मैं निशब्द हूं. प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके परिवार को शक्ति दे. ॐ शांति!
कंगना ने आगली स्लाइड में दीपा की पिक्चर पोस्ट कर ॐ शांति लिखा और साथ ही अन्य लोगों के लिए भी संदेश लिखा, लैंडस्लाइड की तस्वीरें व वीडियो भी शेयर किया…

Kangana Ranaut's Fan
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article