Close

रेप को लेकर बोलीं कंगना रनौत- रेपिस्ट को सऊदी अरब की तर्ज पर बीच चौराहे पर फांसी देनी चाहिए (Kangana Ranaut Reacts On Rape Cases, Backs Saudi-Style Hanging In Rape Cases)

अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली इन दिनों कंगना रनौत कानूनी पचड़ों में भी फंसी हुई हैं. उन पर कई केसेस चल रहे हैं. हाल ही में उन पर राजद्रोह का आरोप भी लगाया गया है. उन पर अपने ट्वीट्स के जरिए नफरत फैलाने के आरोप लगे हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने बच्चियों के साथ होने वाली गैंगरेप की घटनाओं और लव जेहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है, जिस तरह रेपिस्ट को सऊदी में चौराहे पर लटका दिया जाता है, "मुझे लगता है कि हमारे देश में भी ऐसे 4-5 उदाहरण सेट नहीं होंगे तब तक इस पर रोक नहीं लगेगी."

दकियानूसी और पुराने कानूनों को बदलने की मांग की 

Kangana Ranaut

कंगना ने दकियानूसी और पुराने कानूनों को बदलने की मांग की. कंगना का कहना है कि लॉ सिस्टम बहुत पुराना है, जिसमें फाइल चलती ही जाती हैं. कई साल लग जाते हैं, न्याय मिलने में. रेप पीड़िता पर ही ये ज़िम्मेदारी होती है कि वो अपने साथ हुए अपराध को साबित करे. उससे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. यदि उसके पक्ष में कोई गवाही नहीं देता तो आरोपी बच जाते हैं. इस तरह अदालत में भी सबसे ज्यादा पीड़िता का शोषण होता है. उनका कहना है, "कई देश ऐसे हैं, जैसे सऊदी अरब, जहां रेप के आरोपियों को चौराहे पर लटका दिया जाता है. मुझे लगता है, जब तक इस तरह के 5-6 उदाहरण गैंग रैप और अन्य घटनाओं में पेश नहीं होगा, तब तक इस पर अंकुश नहीं लगेगा.'' 

लव जेहाद कानून को किया सपोर्ट, बोलीं- यह प्यार करने वालों के लिए नहीं, धोखा देने वालों के लिए है

Kangana Ranaut

इसके अलावा हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जेहाद के खिलाफ लाए गए अध्यादेश का भी कंगना ने सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, ''ये कानून केवल उनके लिए है जो ’लव जेहाद’ करते हैं. यह कानून लव करने वालों के लिए नहीं, बल्कि इंटर रिलीजन मैरिज में धोखा खाने वालों के लिए है. बहुत से लोग इस कानून को गलत मान रहे हैं, लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि ये कानून सिर्फ उन्हीं पर लागू है जिन्होंने प्यार या शादी के नाम पर धोखा खाया है. जो इंटरकास्ट मैरिज के नाम पर धोखा खाते हैं या कोई और फ्रॉड उनके साथ होता है, इस तरह के कानून से उन्हें सहायता मिलेगी.'' 

फ़िल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश में हैं कंगना

Kangana Ranaut

बता दें कि कंगना अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं. शनिवार को फिल्म का मुहूर्त शूट हुआ. कंगना रनौत की ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें कंगना दमदार रोल निभा रही हैं. मुहूर्त के बाद कंगना मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से मुलाकात के लिए पहुंची थीं, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कीं.

Kangana Ranaut

इसके अलावा कंगना अपनी फिल्म की यूनिट मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिलीं और मध्य प्रदेश में फिल्म शूटिंग के भविष्य को लेकर बातचीत की. 

Share this article