Close

कंगना रनौत बनीं बुआ, भाभी ने दिया बेटे को जन्म, बच्चे को गोद में लेते ही हुईं इमोशनल कंगना (Kangana Ranaut turns Bua, shares pictures of newborn nephew, Actress gets emotional as she holds baby in her arms)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब कंगना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कंगना बुआ (Kangana turns Bua) बन गई हैं. उनके भाई -भाभी को बेटा हुआ है. कंगना ने खुद ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. बुआ बनकर कंगना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

जी हां कंगना की फैमिली में इस समय खुशी का माहौल है. और इस खुशी के मौके पर कंगना भी अपना सारा शेड्यूल कैंसल करके फैमिली के साथ मौजूद रहीं और ये गुड न्यूज सोशल मीडिया (Kangana shares good news) पर शेयर की है. सालों बाद रनौत फैमिली में नन्हीं किलकारियां गूंजी हैं. नन्हें मेहमान आने के बाद रनौत फैमिली जश्न में डूब गई है. सब कितने खुश हैं, इसकी झलक कंगना ने कई तस्वीरें (Kangana shares pictures of newborn nephew) शेयर करके दिखाई है.

तस्वीरों में कंगना बेबी को गोद में लिए नजर आ रही हैं. बुआ बनने की खुशी कंगना के चेहरे पर साफ दिख रही है. कंगना के साथ उनकी मां और बहन रंगोली चंदेल भी नजर आ रही हैं, जो बारी बारी से बच्चे को गोद में लेकर उस  पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में बच्चे को गोद में लेकर कंगना इमोशनल होती दिख रही हैं. उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल रहे हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, "आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई अक्षत रनौत और उनकी धर्मपत्नी ऋतु रनौत को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है."

कंगना ने इस पोस्ट में बच्चे का नाम भी रिवील कर दिया है. उन्होंने आगे लिखा, "इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अक्ष्वथामा रनौत (Ashwatthama Ranaut) रखा है. आप सब हमारे परिवार के नये सदस्य को आशिर्वाद दे, हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सबके साथ बाँटते हैं."

कंगना के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें बुआ बनने की बधाई दे रहे हैं और नन्हें बेबी पर ढेर सारा प्यार उड़ेल रहे हैं.

Share this article