- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
लाल किले पर हिंसा देख भड़की कंगना...
Home » लाल किले पर हिंसा देख भड़की ...
लाल किले पर हिंसा देख भड़की कंगना;बोली- ‘मेरा सिर शर्म से झुक गया'(Kangna Ranout gets Angry on Hearing about the Red Fort Violence)

26 जनवरी को किसान आंदोलन के नाम पर देश में हुई हिंसा को देखकर पूरा देश सकते में है.ऐसे में सेलिब्रिटी भी अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. इस हिंसा के खिलाफ बोलने के लिए सबसे पहले आगे आयीं हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत। कंगना शुरुआत से ही किसान आंदोलन के खिलाफ खड़ी रही हैं , और अब तो इस हिंसा के बाद कंगना और ज्यादा भड़क चुकी हैं. इस पूरी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कंगना ने किसानों की तुलना आतंकवादियों से की है उन्होंने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और निशाना दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर साधा है. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा किसानों के समर्थन में रहे हैं. जिसको लेकर कंगना पहले भी प्रियंका और दिलजीत को अपने सोशल अकाउंट पर आड़े हाथों ले चुकी हैं.
I did my best to avoid this but I failed…. I may be a spec in the scheme of things but my failure is enormous…. at least it feels like that …. my head hangs in shame. I could not protect the integrity of my nation. I am no one still I am everyone ..and I am a failure today. https://t.co/ymoL1BnFMj
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2021
ट्रैक्टर परेड के नाम पर किसान आंदोलन में हुई हिंसा और लाल किले में खालिस्तान का झंडा लगाने की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘जान कंगना ने किसान आंदोलन के नाम पर बैठने वाले प्रदर्शनकारियों पर सवाल उठाये थे तो उन्हें ट्रोल करने वाले बॉलीवुड के क्रांतिकारी अब कहाँ हैं?दिलजीत दोसांझ कहाँ हो?’ इसका जवान देते हुए कंगना ने लिखा, ‘मैंने इसे नज़रअंदाज़ करने की पूरी कोशिश की लेकिन मै असफल हो गयी. मैं इन सब चीज़ों की एक कल्पना कर सकती हूँ लेकिन मेरी असफलता बहुत बड़ी है. कम से कम मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरा सिर शर्म से झुक गया है. मैं अपने देश की अखंडता नहीं बचा सकी.मैं कोई नहीं हूँ लेकिन फिर भी मैं हर एक हूँ. और आज मै एक असफल इंसान हूँ.’
दिलजीत दोसांझ शुरुआत से ही किसान आंदोलन का समर्थन करते आये हैं,जिसके कारन उनकी और कंगना की कई बार सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है. कंगना के किसान आंदोलन के कहिओलाफ होने पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है. दिलजीत ने भी कई बार कंगना पर तीखे सवाल किये हैं लकिन अब इस हिंसा के बाद से उन्होंने चुप्पी साध ली है,लेकिन कंगना चुप होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोशल मीडिया पर कंगना एक के बाद एक कर ट्वीट किये जा रही हैं लहंगना ने एक और ट्वीट किया और लिखा, दिक्कत ये है की हमें लगता है की हमे उन्हें बताना चाहिए कि वो किसे सपोर्ट कर रहे हैं,जिससे वो बदल जाएँ. लेकिन लगता है उन्हें पता है की वे क्या कर रहे हैं. डंके की चोट पर उन्होंने लाल किले में खालिस्तानी झंडा फहराया. सच्चाई ये है कि ये जंगलराज है, जिसकी लाठी उसी की भैंस और उनके पास लाठी है.’
The problem is we still think we need to enlighten them about what they supporting as if it will transform him. Of course they know what they doing. Danke ki chot pe they hoisted Khalistan flag on Red Fort, truth is it’s jungle Raj jiski lathi uski bhains and they had the lathi. https://t.co/TpE3AJlJTE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2021
इसके पहले भी एक ट्वीट कंगना ने दिलजीत और प्रियंका के लिए लिखा था. ‘तुम्हे इस बात का मतलब समझाने की जरुरत है दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा। आज पूरी दुनिया हम पर हंस रही है यही चाहिए था न तुम लोगों को ,बधाई हो’. कंगना के तीखे सवालों पर उनके फैंस का सपोर्ट उन्हें मिल रहा है लेकिन दिलजीत और प्रियंका ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. भले ही कोई इस मुद्दे पर बोले या ना बोले कंगना रनौत अपनों बात को पूरी बेबाकी से कहती हैं. २६ जनवरी को हुई हिंसा ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है.