टीवी के पॉप्युलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कम कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी गैंग कनाडा में लाइव शो करने के लिए रवाना हो चुकी है. कॉमेडियन ने रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर अपनी गैंग के साथ मस्ती करते हुए ग्रुप फोटो शेयर की है.
कनाडा में लाइव शो करने के लिए कॉमेडियन कपिल और उनकी टीम- कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर हो रवाना हो चुके हैं. एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद कपिल शर्मा ने एक ग्रुप फोटो शेयर की. इस तस्वीर में कपिल शर्मा ब्लैक कलर के ट्रैक पैंट बहुत हैंडसम लग रहे हैं. उनके साथ इस फोटो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर भी दिखाई दे रहे हैं.
शेयर की गई इस तस्वीर में चंदू यानि चन्दन प्रभाकर वाइट ट्रैक सूट पहने रहे हैं. उन्होंने आंखों में रिमंड चश्मा लगाया हुया है. इस प्यारी तस्वीर को देखकर फैंस ये अनुमान लगा सकते हैं कि इतने लंबे समय बाद कनाडा में लाइव शो में परफॉर्म करने के लिए टीम कितनी एक्साइटेड हैं.
कपिल शर्मा और इनकी गैंग की इस खूबसूरत तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर में मौजूद ट्रैक सूट पहने हुए चंदू ने फैंस का ध्यान अपनी और खींचा है.
महंगे ब्रांड के ट्रैक सूट में चंदू को देखकर एक यूजर ने लिखा, 'चन्दन ने सच में गुच्ची पहना हुआ है.. मैं नहीं जानता.. कुछ समझ में नहीं आ रहा है. कपिल भाई... लेकिन आज मैं ये मान गया कि #चाय वाला कुछ भी कर सकता है किसी भी फील्ड में...''
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''चंदू भाई गुच्ची में अलग लग रहे हो''
सभी सदस्यों ने इस प्यारी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कृष्णा ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ''निकल पड़े अपने टूर के लिए... हम आ रहे हैं कनाडा''
कृष्ण द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर पर उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए जवाब में लिखा कि शुभकामनाएं... वैंकुवर और टोरोंटो में आप लोग रॉक होंगे...''
कीकू शारदा ने फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है.