Close

करवा चौथ पर पत्नी गिन्नी चतरथ संग रोमांटिक हुए कपिल शर्मा, खूबसूरत तस्वीरों से नज़रें हटाना है मुश्किल (Kapil Sharma Gets Romantic With Wife Ginni Chatrath on Karwa Chauth, It is Difficult to Take Your Eyes off Beautiful Pictures)

अखंड सौभाग्य के पर्व करवा चौथ को कल देश भर में बहुत धूमधाम से मनाया गया. आम लोगों से लेकर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी कपल्स तक सब ने करवा चौथ के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन सेलेब्स के करवा चौथ सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच टीवी के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ की करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज़ सामने आई हैं, जिनसे नज़रें हटाना काफी मुश्किल है.

Kapil Sharma and Wife Ginni Chatrath
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ करवा चौथ की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें कपिल शर्मा का रोमांटिक अंदाज़ देखते ही बन रहा है. तस्वीरों में गिन्नी जहां डार्क पिंक कलर के हैवी वर्क वाले सलवार सूट में नज़र आ रही हैं, तो वहीं कपिल का अंदाज़ भी देखते ही बन रहा है.

Kapil Sharma and Wife Ginni Chatrath
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

वैसे तो कपिल शर्मा अक्सर अपने शो में लोगों को हंसाते-गुदगुदाते हैं, लेकिन करवा चौथ पर पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ कॉमेडियन का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिला. शेयर की गई तस्वीरों में से एक में कपिल अपनी पत्नी गिन्नी को किस करते नज़र आ रहे हैं.

Kapil Sharma and Wife Ginni Chatrath
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

करवा चौथ के सेलिब्रेशन की तस्वीरों में कपिल गिन्नी को गले लगाए पोज़ देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में गिन्नी अपने पति कपिल के साथ केमरे के लिए पोज़ कर रही है. इस दौरान दोनों के चेहरे की मुस्कान देखते ही बन रही है.

Kapil Sharma and Wife Ginni Chatrath
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कपिल ने करवा चौथ सेलिब्रेशन के फोटोज़ को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- शादी के बाद मोबाइल के कैमरे में पहला फोटोशूट. हम दोनों की तरफ से आप सभी को करवा चौथ की ढेरों शुभकामनाएं. कपिल ने इन तस्वीरों को पत्नी गिन्नी को भी टैग किया है. कपिल और गिन्नी की रोमांटिक तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CVa6rUMg8pE/?utm_medium=copy_link
Kapil Sharma and Wife Ginni Chatrath
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

तस्वीरों में कपिल ने डेनिम जींस के साथ ब्लैक टीशर्ट और व्हाइट ब्लेजर कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने रेड एंड व्हाइट कलर का शूज़ पहना है. कपिल और गिन्नी की ये रोमांटिक केमेस्ट्री उनके फैंस का दिल जीत रही है, तभी तो फैंस लाइक्स और कमेंट्स के ज़रिए कपल पर अपना प्यार लूटा रहे हैं.

Kapil Sharma and Wife Ginni Chatrath
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

उधर गिन्नी अपने मेहंदी लगे हाथों में सूट के मैचिंग की चूड़ियां पहने हुए दिखाई दे रही हैं. ट्रेडिशनल अवतार में गिन्नी बिल्कुल दुल्हन की तरह लग रही हैं. इतना ही नहीं माथे पर डार्क पिंक कलर की बड़ी सी बिंदी और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक में गिन्नी बला की खूबसूरत लग रही हैं.

Kapil Sharma and Wife Ginni Chatrath
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

इस तस्वीर में गिन्नी चलनी को ओट से चांद का दीदार करती नज़र आ रही हैं. गौरतलब है कि कपिल और गिन्नी की शादी साल 2018 में हुई थी. शादी के एक साल बाद कपल के घर बेटी अनायरा का जन्म हुआ और इसी साल उनके घर बेटे का जन्म हुआ, कपल ने जिसका नाम त्रिशान रखा है. अपने दोनों बच्चों के साथ कपल खुशहाल ज़िंदगी जी रहा है.

Share this article