कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी अनायरा शर्मा बीते कल यानी 10 दिसंबर को एक साल की हो गई. ऐसे में कपिल ने बेटी का बर्थडे घर पर ही बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया और बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ बेहद क्यूट फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस खास दिन को कपिल ने अपनी फैमिली के साथ ही सेलिब्रेट किया. साथ ही कपिल ने प्यार और आशीर्वाद देने के लिए अपने फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया.
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की चार फोटोज़ शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने फैंस के लिए एक मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ,"हमारी लाडो के पहले जन्मदिन पर अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. गिन्नी और कपिल." इसके साथ ही कपिल ने हैशटैग के साथ हैप्पी बर्थडे अनायरा भी लिखा.
अनायरा की बर्थडे पर ड्रेस थीम ब्लैक कलर थी. सभी घर वाले ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. इन टी-शर्ट पर 'अनायरा टर्न्स वन' लिखा है.
जबकि बर्थडे बेबी अनायरा ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद क्यूट और खुश लग रही है. अनायरा ने सिर पर एक क्राउन हेड भी पहना है.
इस फोटो में अनायरा अपनी दादी की गोद में बैठकर खिलखिला रही है और बहुत खुश नज़र आ रही है.
जबकि दूसरी फ़ोटो में अनायरा अपने केक के पास बैठी मुस्करा रही है.
इस फोटो में अनायरा केक के साथ बेहद खुश नजर आ रही है और कपिल अपनी लाड़ली को देखकर निहाल हुए जा रहे हैं.
चौथी फोटो में कपिल की वाइफ गिन्नी भी नजर आ रही हैं.
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि ये कपल जनवरी में एक बार फिर पेरेंट्स बनने जा रहा है. कहा जा रहा है कि गिन्नी दूसरी बार प्रेगेंन्ट हैं और वो जनवरी 2021 में बच्चे को जन्म देंगी. इन दिनों कपिल की मां भी मुंबई आ गई हैं जो इन दिनों गिन्नी की देखभाल कर रही हैं हालांकि इस बारे में कपिल और गिन्नी की और से कोई बयान सामने नहीं आया है.