कोविड काल खत्म होने के बाद साल 2022 में जिस तरह से बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हुई हैं, उससे पूरी इंडस्ट्री हैरान है. जबकि साउथ इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा कर रही है. ऐसे में अब जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपना रिएक्शन दिया है. करण ने फिल्में फ्लॉप होने के पीछे की कुछ वजहों का जिक्र करते हुए खुद को भी इसके लिए जिम्मेदार ठराया है. इस दौरान उन्होंने साउथ फिल्मों के बारे में भी बात की. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है करण जौहर ने.
दरअसल हाल ही में करण जौहर Galatta Plus की राउड टेबल बातचीत में शामिल हुए थे. इसी बातचीत के दौराण करण ने कहा कि, "मुझे लगता है कि सबसे बड़ी समस्या ये है कि हम हिंदी की मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री से आते हैं. और मैं खुद को भी इसमें शामिल करता हूं, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी नहीं है, जो बाकी सिनेमाओं और पैनल के पास है- दृढ निश्चय. हम हमेशा से ही जो चलने लगता है, उसपर ही चलने लगते हैं. हमारे पास 70 के दशक में सलीम-जावेद थे, जो ओरिजनल थे. ऐसे में हमने कई दमदार काम देखे."
बातचीत करते हुए करण ने ये भी कहा कि, "इसके बाद 80 के दशक में कुछ हुआ और बहुत सारे रीमेक शुरू हो गए. तभी से कन्विक्शन कम होने लगा. हमने तमिल-तेलुगू की हर अच्छी फिल्म को रीमेक करना शुरू कर दिया. 90के दशक में लव स्टोरी 'हम आपके हैं कौन' हिट हुई तो हर कोई उसी होड़ में जुट गया, जिसमें मैं भी शामिल हूं. प्यार के चलते शाहरुख खान बने. इसके बाद 2001 में लगान, ऑस्कर के लिए गई तो हर कोई उस तरह की फिल्म बनाने में जुट गया."
यही नहीं करण जौहर ने आगे कहा कि, "साल 2010 में दबंग ने अच्छा काम किया तो हमने एक बार फिर से कमर्शियल फिल्मों की लाइन लगा दी. यही समस्या है, जहां पर हम मात खाते हैं और मैं ये दूसरों से ज्यादा खुद के लिए मानता हूं. हमारी फिल्मों में विश्वास और दृढ़ निश्चय की कमी होती है. हमें यही चीज है जो दूसरे सिनेमा से सीखनी चाहिए. बता दें कि इस बातचीत में करण जौहर ने सीधे तौर पर रीमेक कम करने और ओरिजनल कंटेंट पर ध्यान देने की बात कही है."
वहीं अगर बात करें करण जौहर के वर्क फ्रंट की तो वो करीब 7 साल के बाद निर्देशक के तौर पर उनकी फिल्म साल 2023 में रिलीज होने जा रही है. करण की आने वाली फिल्म का नाम 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र, जया बच्चन जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साल 2023 के अप्रैल में रिलीज होने वाली है.