आपको बता दें कि आज से ठीक एक साल पहले 7 फरवरी 2017 को सरोगेसी की मदद से करण जौहर जुड़वा बच्चों के सिंगल फादर बने थे. एक सिंगल फादर होने के बावजूद करण अपने बच्चों को कभी मां की कमी का अहसास नहीं होने देते हैं.
करण जौहर के लिए यश और रूही दोनों ही काफी मायने रखते हैं और उनकी खुशी के लिए करण कुछ भी करने को तैयार हैं. शायद इसलिए करण चाहते हैं कि उनके बच्चे अपने हिसाब से अपनी ज़िंदगी जीएं.
यश और रूही के पहले जन्मदिन पर करण ने नन्हें नवाब तैमूर अली खान, शाहिद की क्यूट बेटी मिशा कपूर और तुषार के बेटे लक्ष्य कपूर के साथ ही बॉलीवुड के तमाम नन्हें स्टार किड्स को इनवाइट किया है जो अपनी मौजूदगी से इस पार्टी में चार चांद लगाएंगे.
यह भी पढ़ें: करण जौहर के जुड़वा बच्चों की बर्थडे पार्टी में चार चांद लगाएंगे ये स्टार किड्स
[amazon_link asins='B077FBWSTC,B077N7CLXL,B077ZRMQMW,B0791Y9YNP' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='462e5b91-0bfb-11e8-89da-6fa62b4572a3']
Link Copied
