Close

करण जौहर की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में जमा हुआ पूरा बॉलीवुड, ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा संग प्यार में डूबे दिखे, तो दबंग खान, विक्की-कैट अपने ही अंदाज़ में नज़र आए… (Karan Johar’s Grand Star-Studded Birthday Bash: Celebs Arrive In Style For kJ’s 50th Birthday Party, See Pictures)

फ़िल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने 25 मई को अपना 50वां बर्थडे (50th birthday) काफ़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया और उनकी ग्रैंड बर्थडे पार्टी (grand birthday party) में ऑल्मोस्ट पूरा बॉलीवुड (Bollywood) ही नज़र आया. सितारों से सजी इस शाम की तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. एक से बढ़कर एक स्टार्स अपने-अपने बेस्ट पार्टी अटायर में यहां पहुंचे.

बर्थडे बॉय करण जौहर भी ग्रीन शिमरी ब्लेज़र में चमक रहे थे. धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता भी बर्थडे बैश में पहुंचे, वहीं टाइगर श्रॉफ़, मनीष मल्होत्रा और शनाया कपूर भी पार्टी की जान बने. बॉयज़ जहां ब्लैक सूट में दिखे वहीं शनाया कपूर के थाई हाई स्लिट ब्लैक सेक्सी गाउन ने महफ़िल लूट ली. वो काफ़ी स्टाइलिश दिखीं. शनाया के अलावा गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य भी पार्टी में दिखे जो धर्मा परोंडक्शन की फ़िल्म बेधड़क नज़र आने वाले हैं.

इसके अलावा करण ने अपने बर्थडे पर एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी की है. वो अब रोमांटिक नहीं बल्कि एक्शन फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं.

श्वेता बच्चन भी पार्टी में ब्राइट रेड गाउन के आई. वहीं आमिर खान अपनी एक्स वाइफ़ किरण राव संग आए. विक्की कौशल और कैटरीना ने भी ग्रैंड एंट्री मारी.

सारा अली खान भाई इब्राहिम संग पहुंचीं तो सैफ़ करीना के साथ.

रश्मिक मंदाना से लेकर आयुष शर्मा, अर्पिता, प्रीति ज़िंटा, रवीना टंडन, रणबीर कपूर, नीतू कपूर जैसे बड़े स्टार्स इस पार्टी की रौनक़ बढ़ाने आए.

मलाइका अरोड़ा अपने ख़ास स्टाइल में दिखीं तो दबंग खान अपने ही दबंग अंदाज़ में नज़र आए. वहीं सबका ध्यान खींचा लव बर्ड्स ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने जो हाथों में हाथ डाले पार्टी में आए और एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. ऐश्वर्या राय और अभिषेक भी पार्टी अटेंड करने पहुंचे तो वहीं अनुष्का शर्मा बेहद सेक्सी गाउन में दिखीं. ब्लैक कलर के इस गाउन ने सबका ध्यान खींचा.

कियारा आडवाणी और परिणीती चोपड़ा भी बेहद हसीन दिखीं. मिसेज़ नेने यानी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी पार्टी ड्रेस में खूबसूरत लगीं. मीरा कपूर-शाहिद, रणवीर सिंह, रकुलप्रीत और दिव्या कुमार और वरुण धवन भी नज़र आए.

जाह्नवी कपूर से लेकर तारा सुतारिया और अनन्या पांडे भी अपने ख़ास अंदाज़ में नज़र आए

आप भी देखें सितारों से सजी इस शाम की दिलकश तस्वीरें…

Photo Courtesy: Instagram/viralbhayani/instantBollywood

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारेसब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Share this article