नागा बाबाओं पर कमेंट कर करण वाही हुए नफरत के शिकार;जान से मारने की मिली धमकी (Karan Wahi Receives Hate Messages,Death Threats over his post on Naga Babas)
टीवी एक्टर और मशहूर एंकर करण वाही को कुम्भ मेले और नागा साधुओं पर पोस्ट करना भरी पद गया है अपने पोस्ट के कारण करण लोगों की नफरत का शिकार हो रहे हैं. कुछ लोगों ने तो करण वाही को जान से भी मारने की धमकी दे दी है. लेकिन करण ने भी नफरत से भरी सारी पोस्ट को अपने इंस्टग्राम अकॉउंट के रील्स में पोस्ट कर उनसे ना डरने और पोस्ट ना डिलीट करने की बात कही है.
दरअसल करण वाही ने कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार में चल रहे कुम्भ मेले पर टिप्पणी करते हुए नागा साधुओं पर निशाना साधा था. कारन ने अपने पोस्ट में लिखा था ,’क्या नागा बाबाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जैसा कल्चर नहीं हैं ? गंगा से जल लाकर घर पर ही नहा लें?’करण के इस पोस्ट से हिन्दू मान्यता को ठेस पहुंची और लोगों ने करण को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. करण ने भी इसके जवाब में बताया कि वे भगवद्गीता और क़ुरान शरीफ पढ़ चुके हैं उन्हें सब पता है.. लेकिन लोगों की नफरत करण के प्रति बढ़ती जा रही है क्यूंकि माफ़ी मांगने के बजाय करण लोगों से बहस किए जा रहे हैं.
करण वाही ने कहा , मुझे गालियों और नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं जान से मरने की धमकियाँ भी मिल रही हैं वाह भारत के लोग। अगर एक हिन्दू होने का मतलब कोविड के प्रोटोकॉल को नज़रअंदाज़ करना है,तब फिर आप में से बहुत से लोगों को यह पढ़ने की जरुरत है कि आखिर होना क्या है.’ आपको बता दें कोरोना महामारी के बीच चल रहे कुंभ को लेकर कई कलाकार आपत्ति जता चुके हैं.
नागा बाबाओं पर कमेंट कर करण वाही हुए नफरत के शिकार;जान से मारने की मिली धमकी (Karan Wahi Receives Hate Messages,Death Threats over his post on Naga Babas)
Share us:
टीवी एक्टर और मशहूर एंकर करण वाही को कुम्भ मेले और नागा साधुओं पर पोस्ट करना भरी पद गया है अपने पोस्ट के कारण करण लोगों की नफरत का शिकार हो रहे हैं. कुछ लोगों ने तो करण वाही को जान से भी मारने की धमकी दे दी है. लेकिन करण ने भी नफरत से भरी सारी पोस्ट को अपने इंस्टग्राम अकॉउंट के रील्स में पोस्ट कर उनसे ना डरने और पोस्ट ना डिलीट करने की बात कही है.
दरअसल करण वाही ने कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार में चल रहे कुम्भ मेले पर टिप्पणी करते हुए नागा साधुओं पर निशाना साधा था. कारन ने अपने पोस्ट में लिखा था ,’क्या नागा बाबाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जैसा कल्चर नहीं हैं ? गंगा से जल लाकर घर पर ही नहा लें?’करण के इस पोस्ट से हिन्दू मान्यता को ठेस पहुंची और लोगों ने करण को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. करण ने भी इसके जवाब में बताया कि वे भगवद्गीता और क़ुरान शरीफ पढ़ चुके हैं उन्हें सब पता है.. लेकिन लोगों की नफरत करण के प्रति बढ़ती जा रही है क्यूंकि माफ़ी मांगने के बजाय करण लोगों से बहस किए जा रहे हैं.
करण वाही ने कहा , मुझे गालियों और नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं जान से मरने की धमकियाँ भी मिल रही हैं वाह भारत के लोग। अगर एक हिन्दू होने का मतलब कोविड के प्रोटोकॉल को नज़रअंदाज़ करना है,तब फिर आप में से बहुत से लोगों को यह पढ़ने की जरुरत है कि आखिर होना क्या है.’ आपको बता दें कोरोना महामारी के बीच चल रहे कुंभ को लेकर कई कलाकार आपत्ति जता चुके हैं.