Close

क्यूट! करणवीर बोहरा की तीसरी बेटी हुई 7 महीने की, एक्टर ने शेयर की प्यारी तस्वीर, कहा- तुम्हारे लिए हर मुश्किल से लड़ जाऊंगा! (Karanvir Bohra Shares A Cute Pic Of Daughter As She Completes 7 Months, Says- My Murphy Kid)

करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू को पिछले साल दिसंबर में तीसरी बेटी पैदा हुई थी. करणवीर हर प्यारे मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और फैंस भी उनकी खूब सराहना करते हैं क्योंकि वो अपनी बेटियों से इतना प्यार करते हैं और उनके साथ वक़्त गुजरते हैं. हाल ही में वो अपनी छोटी बेटी को लोरी सुनाते हुए बाहों में झुला रहे थे जिस पर उनकी पत्नी बे उनको कॉपी कैट भी कहा कि वो वही लोरी सुना रहे हैं जो टीजे सुनाती हैं.

करणवीर ने अभी लेटेस्ट पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी नन्ही जान के सात महीने के होने की खबर दी और इमोशनल नोट लिखा.करण ने लिखा कि जब बात मेरे बच्चों पर आ जाए तो मैं हर शैतानी शक्ति और ख़ूँख़ार पंजों से लड़ जाऊँगा और उनको सुरक्षित रखने से मुझे कोई भी नहीं रोक सकता!

आगे करण ने लिखा है- हैप्पी 7 मन्थ्स माय डार्लिंग!

माय मर्फ़ी किड!

https://www.instagram.com/p/CRZJdWSrefo/?utm_medium=copy_link

वाक़ई इस फोटोशूट में उनकी प्यारी बिटिया लग रही हैं बेहद क्यूट और फैंस भी काफ़ी कमेंट कर रहे हैं और करणवीर को बेस्ट पापा कह रहे हैं!

Karanvir Bohra
Karanvir Bohra's Daughter
Karanvir Bohra
Karanvir Bohra
Karanvir Bohra
Karanvir Bohra

इससे पहले भी करण का बेटी को लोरी सुनाते हुए वीडीयो काफ़ी पसंद किया गया था.

https://www.instagram.com/reel/CRX_VxKjMPb/?utm_medium=copy_link

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: शादी मुबारक! राहुल वैद्य-दिशा परमार हुए एक दूजे के, शादी की प्यारी तस्वीरें आई सामने! (Rahul Vaidya Weds Disha Parmar, See Pictures)

Share this article