बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) इन दिनों पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ लंदन में हैं. एक्ट्रेस अपने बिजी रूटीन में कीमती समय निकालकर फैमिली के साथ मौज-मस्ती करने के लिए समय निकाल ही लेती हैं. हाल ही में करीना लंदन में अपनी कजिन और आंटी रीमा जैन के साथ चिल करती हुई दिखाई दीं.
हाल ही में करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक नई स्टोरी एड की है. एक्ट्रेस ने बड़ी प्यारी तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया है. इस स्टोरी में करीना के साथ उनकी कजिन रिद्धिमा कपूर और आंटी रीमा जैन लंदन में नज़र आ रही हैं.
इन तस्वीर में तीनों में घर से दूर चिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि आजकल करीना कपूर खान कुछ दिनों से अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ लंदन में हैं. इससे पहले भी करीना कपूर ने अपने फ्रेंड्स मनीष मल्होत्रा और नताशा पूनावाला के साथ फन डे बिताया था. फन डे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं
रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कजिन करीना कपूर खान के साथ आउटिंग की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ उनकी आंटी रीमा भी दिखाई दे रही हैं.
शेयर की गई इस तस्वीर में करीना नो मेकअप लुक और पोनी टेल में बेहद प्यारी लग रही है. उनका लुक बेहद कैजुअल है. ब्लू कलर की स्ट्राइप शर्ट के ऊपर एक्ट्रेस ने वेस्ट जैकेट पहनी हुई है.
रिद्धिमा ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में रीमा जैन बीच में बैठी हुई हैं और उन्होंने करीना और रिद्धिमा दोनों को पकड़ रखा था. तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने रेड कलर वाले इमोजी भी बनाए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि रिद्धिमा कपूर दिवंगत ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी हैं. वे पेशे से इंटरप्रेन्योर और ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं. इन दिनों अपने आंटी के साथ घूमने के लिए लंदन गई है.
करीना कपूर लंदन से लगातार फोटोज शेयर करके अपने फैंस उप्दत एकर रही हैं. कभी फ्रेंड्स के साथ बाहर जाकर लंच करना तो कभी कॉन्सर्ट अटेंड करना या फिर पति सैफ और बच्चों के साथ ग्रेट टाइम स्पेंड करना हो. एक्ट्रेस लगातार लंदन से अपनी फोटोज शेयर फैंस को जानकारी दे रही हैं.