Close

#लंदन वेकेशन: सैफ अली खान, तैमूर और जेह के साथ लंदन घूमने निकली करीना कपूर, शेयर कीं तस्वीरें  (Kareena Kapoor Khan And Saif Ali Khan Turn Touristy In London Along With Taimur, Jeh, Actress Shares Photos)

बॉलीवुड के शानदार कपल में से एक करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ अपना ज़्यादातर समय लंदन में बिताते हैं. जब भी कपल को अपने बिजी रूटीन में से टाइम मिलता है, कपल फैमिली के साथ लंदन निकल जाते हैं घूमने के लिए. इन दिनों भी करीना और सैफ, तैमूर और जेह के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने लंदन वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ लंदन में फैमिली वेकेशन पर है. पूरी फैमिली टूरिस्ट बनकर लंदन शहर का मज़ा ले रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में हसबैंड सैफ अली खान के लंदन शहर में मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

पहली फोटो में  बीबीसी अर्थ एक्सपीरियंस के विजिट के दौरान करीनाऔर सैफ अली खान दोनों साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. पोज़ देते हुए सैफ ने विक्ट्री साइन बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीरें को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- माई वर्ल्ड.

एक्ट्रेस ने एक अन्य तस्वीर में उसी स्थान की शेयर की है। अगली तस्वीर में तैमूर आर्टीफिशल कॉन्स्टेलशन को बहुत उत्सुकता के साथ देख रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया- वाह.

कपल के इस लंदन वेकेशन में उनके साथ सैफ अली के छोटी बहन सबा भी उनके साथ हैं  सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर जेह की क्यूट फोटो शेयर की है. इस फोटो में जेह लंदन के हाइड पार्क में मस्ती करते हुए दिखाई से रहे हैं. सबा ने इन क्यूट फोटो के बड़ा ही क्यूट कैप्शन दिया है- माय गुंडा! जान बाबा! अब वह शरारती यंग बॉय बन गया है. और उससे और अधिक प्यार करती हूँ... फिर से मिले... लंदन में.. हाइड पार्क... मंचकिन्स तेजी से बड़ा हो रहा है! माशाअल्लाह!”

https://twitter.com/KareenaK_FC/status/1672242499748765698?s=20

Share this article