हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी कई सारी बातों का खुलासा किया. इसी के चलते एक्ट्रेस ने अपने बेटे तैमूर का नाम रखने पर हुई कंट्रोवर्सी के बारे में भी बात की. तब उन्हें कितनी आलोचना का सामना करना पड़ा.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी कई बातों को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरते रहते हैं, इस से पहले कपल चर्चा में आया था जब उनके छोटे बेटे का जन्म हुआ था और उन्होंने छोटे नवाब का नाम जहांगीर रखा था.
इतना ही नहीं छोटे बेटे जहांगीर यानी जेह का नाम रखने से पहले वे अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखने पर कपल को कड़ी आलोचना सहन करनी पड़ी थी. बड़े बेटे के जन्म के इतने सालों बाद एक्ट्रेस ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस अड्डा को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने बताया कि बड़े बेटे का नाम तैमूर रखने का एक ख़ास कारण था. सैफ के एक बेस्ट फ्रेंड थे जिनका नाम तैमूर था, वो इनके पडोसी भी थे. दोनों एक साथ बड़े हुए. सैफ को अपना वह दोस्त और उसका नाम बहुत पसंद था.सैफअक्सर ये बात कहते थे कि यदि मेरा बेटा हुआ तो मैं उसका नाम तैमूर रखूंगा, क्योंकि मेरा बेटा मेरा पहला दोस्त होगा.
इंटरव्यू के दौरान करीना ने यह भी बताया कि तैमूर नाम का और किसी से कोई लेनादेना नहीं है. जबमुझे पता चला कि मेरे बेटे के नाम के कारण लोग हमारी कड़ी आलोचना कर रहे है, हमें बहुत बुरा भला कह रहे हैं तो मैं डिप्रेशन में चली गई. तब मैं अस्पताल में बैठी बहुत रो रही थी मुझे आज भी ये बात समझ नहीं आई हमारे साथ ऐसा क्यों हुआ. हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचना चाहते थे. अंत में इतना ही कहना चाहती हं कि किसी भी मां और उसके बच्चे के साथ ऐसा न हो.
.