PHOTOS: बेबो की डिलिवरी है नज़दीक, फिर भी स्टाइल में ली एंट्री अमृता की पार्टी में (Kareena makes a stylish entry at Amrita Arora’s Party)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की डिलिवरी डेट नज़दीक है और बेबो ये वक़्त एंजॉय भी कर रही हैं. एक बार फिर स्टाइलिश आउटफिट में उन्होंने ने खींचा कैमरे का ध्यान. अपनी बेस्ट फ्रेंड (friend) अमृता अरोरा खान की पार्टी (party) में पहुंची बेबो हल्के पीले रंग की ड्रेस में. बेबो के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ़ नज़र आ रहा था. देखे ये तस्वीरें.
करीना के स्टाइलिश मैटर्निटी लुक तो आए दिन ख़बरों में रहते हैं. हाल ही में एक बार फिर करीना न्यूज़ की हेडलाइन बनीं, जब उन्होंने कराया था अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट, जो काफ़ी वायरल हुआ.