पूरे देश में गणेश उत्सव बड़े हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक कई सेलेब्स ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी, लेकिन इस बीच करीना कपूर खान ने गणेश पूजा की जो फैमिली फोटो शेयर की है, उसने सबका दिल जीत लिया है.
आज पूरे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी गणेश उत्सव पूरे धूमधाम और श्रद्धा भाव से सेलिब्रेट कर रहे हैं और अपने घर पर गणपति बप्पा को स्थापित कर रहे हैं. सैफ अली खान ने भी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर के साथ गणेश उत्सव मनाया, जिसकी कुछ फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
गणेश चतुर्थी के मौके पर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने तीन फ़ोटोज़ पोस्ट किए हैं, जिनमें एक में वो सैफ और तैमूर के साथ गणेश जी की पूजा करती नज़र आ रही हैं, जबकि एक फोटो में तैमूर के साथ सैफ हाथ जोड़े नज़र आ रहे हैं. पर इन दोनों के अलावा जो फोटो फैंस का दिल जीत रही है, वो है तैमूर द्वारा क्ले से बनाए नन्हें गणपति, जिसकी एक फोटो करीना ने शेयर की है. फ़ोटो के साथ कैप्शन में करीना ने लिखा, 'अपनी ज़िंदगी के सबसे प्यारे लोगों के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन. और टिम टिम के क्ले के क्यूट गणपति…' इसके साथ ही उन्होंने सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दी हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं, खासकर तैमूर ने जो छोटे गणपति बनाए हैं, वो लोगों को बहुत पसंद आ रही है.
पिछले साल भी तैमूर ने खिलौनों से गणपति बनाया था और करीना ने तैमूर के खिलौनों से बने गणपति की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'गणेश उत्सव इस साल थोड़ा अलग हो सकता है … लेकिन टिम ने सुनिश्चित किया कि त्यौहार हमारे लिए एक सुंदर लेगो गणेशजी बनाकर आया है. आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. शांति, सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रार्थना.' पिछले साल भी तैमूर के खिलौने से बने गणपति ने सोशल मीडिया पर दिल जीत लिया था.