Close

स्व. पापा संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सा पाने के लिए क‍रिश्मा के बच्चे पहुंचे हाई कोर्ट, सौतेली मां प्र‍िया कपूर पर लगाए फ्रॉड के आरोप! (Karisma Kapoor’s Kids Move Delhi HC Seeking Share In Sunjay Kapur’s Rs 30,000 Crore Estate, Allege That Priya Sachdev Forged His Will)

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स हस्बैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapoor) का 12 जून को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन (Karisma Kapoor’s ex husband Sunjay Kapoor) हो गया था. संजय कपूर की मौत के बाद उनकी संपत्ति पर विवाद (Sunjay Kapur Estate Dispute) गहरा गया है. पहले संजय की मां और बहन ने उनकी तीसरी पत्नी प्रिया कपूर पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे. और अब करिश्मा कपूर के बच्चों- समायरा और किआन (Karisma's children Samaira and Kiaan) ने भी पापा की संपत्ति के मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दोनों ने वसीयत के गलत होने का दावा करते हुए सौतेली मां प्रिया कपूर (Priya Sachdeva) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

संजय कपूर की संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में अब करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे भी कूद पड़े हैं. उनका कहना है कि 21 मार्च 2025 की जो वसीयत दिखाई जा रही है, वह नकली और फर्जी है. इसके खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में एक सिविल केस (Karisma Kapoor’s Kids Move Delhi HC) दायर किया है. इस केस में उन्होंने पिता की संपत्तियों को फ्रीज़ करने की मांग की है.

संजय कपूर की संपत्ति को लेकर करिश्मा कपूर के बच्चों ने दिल्ली हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की है, उसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बच्चों ने दावा किया कि प्रिया कपूर ने सहयोगियों के साथ मिलकर वसीयत को 7 हफ्ते तक छिपाया और करिश्मा को यही कहती रहीं कि कोई वसीयत नहीं है. फिर अचानक उन्होंने 30 जुलाई को फैमिली मीटिंग में एक वसीयत पेश की. उस वक्त जल्दी-जल्दी कुछ हिस्से पढ़कर सुनाए गए, जिनमें लिखा था कि पूरी संपत्ति प्रिया कपूर को दी गई है. लेकिन न तो पूरा दस्तावेज दिखाया गया और न ही उसकी कॉपी दी गई. इतना ही नहीं एक्जीक्यूटर ने बच्चों को ईमेल भेजकर कहा कि उन्हें वसीयत की कॉपी नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह 'निजी डॉक्यूमेंट' है और वे इसमें लाभार्थी नहीं हैं.

बच्चों की याचिका में कहा गया है कि ये वसीयत नकली, फर्जी और कानूनी तौर पर ना माने जाने वाला बताया है. उनका कहना है कि अगर वसीयत असली थी तो प्रिया ने इसे सात हफ्ते तक क्यों छुपाया? बच्चों ने पूरे घटनाक्रम को सोची-समझी साजिश बताया है. उनका कहना है  प्रिया कपूर की हरकतें इस बात का संकेत हैं कि वो पूरी संपत्ति हथियाना चाहती हैं.

बता दें कि इससे पहले करिश्मा कपूर की एक्स सास और संजय कपूर की मां और बहन भी प्रिया कपूर पर इसी तरह के आरोप लगा चुकी हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/