बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बहुत कम समय में ही लाखों जवां दिलों की धड़कन बन चुके हैं. कई लड़कियां कार्तिक आर्यन पर मरती हैं और उनकी एक झलक पाने को बेताब रहती हैं. सिर्फ यंग ऑडियन्स ही कार्तिक को नहीं चाहती, बल्कि उनके चाहने वालों में कम उम्र के छोटे फैन्स भी शामिल हैं. दुनिया भर में इन दिनों प्यार का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी रोज़ डे पर कार्तिक आर्यन को खूबसूरत सरप्राइज़ मिला है और वो भी एक नन्ही फैन से. जी हां, रोज़ डे पर कार्तिक आर्यन एक स्टोर पर थे, जहां उन्हें एक नन्ही बच्ची ने गुलाब का फूल देकर उन्हें रोज़ डे विश किया.
दरअसल, कार्तिक आर्यन स्टोर में अपने काम में मशगूल थे और वहां उन्हें देख एक बच्ची उनके पास आने से खुद को नहीं रोक पाई. यह नन्ही फैन अपने हाथों में एक प्यारा सा गुलाब का फूल लेकर कार्तिक के पास पहुंचती है और उन्हें अपने हाथों से गुलाब का फूल देती है. छोटी से लड़की से रोज़ लेने के बाद कार्तिक के चेहरे पर अनमोल मुस्कान आ गई और उन्होंने इस स्पेशल मुमेंट का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.
कार्तिक आर्यन ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें एक बच्ची स्टोर में उन्हें गुलाब का फुल देती नज़र आ रही है. कार्तिक ने इस वीडियो को प्यार भरे कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- 'ऐसा रोज़ डे रोज़-रोज़ आए'. कार्तिक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन को मुंबई के वर्सोवा में एक शूटिंग पॉइंट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान कार्तिक ने नेटफ्लिक्स के शो 'मनी हीस्ट' थीम वाला टी-शर्ट पहना था. उनके इस लुक को देखकर ऐसा लगा जैसे वो इस शो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक के अपोज़िट कियारा आडवाणी नज़र आएंगी. इस फिल्म के अलावा कार्तिक 'दोस्ताना 2' की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर लीड़ रोल में होंगी. शूटिंग के दौरान गोवा से दोनों की कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं.
इन दोनों फिल्मों के अलावा कार्तिक फिल्म 'धमाका' में भी नज़र आने वाले हैं, इस फिल्म में उनके लुक को काफी पसंद किया गया है और सबसे खास बात तो यह है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग महज 10 दिन में ही पूरी की है.
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2011 में आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. अपनी पहली ही फिल्म से नाम कमाने वाले कार्तिक आर्यन ने इसके बाद 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी', 'पति-पत्नी और वो', 'लव आज कल' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभियन के ज़रिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.