करवा चौथ पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास व मज़बूती के साथ अनंत प्रेम का जश्न मनाने का दिन है, जहां चंद्रमा उनके प्रेम और सुरक्षा का साक्षी बनता है.
इस साल करवा चौथ रविवार, 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 6:46 बजे से शुरू होकर सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4:16 बजे तक रहेगा.
🌙 वैवाहिक सुख के लिए चंद्रमा की शक्ति का लाभ उठाएं
करवा चौथ की पूजा में चंद्रमा का विशेष महत्व है, जो भावनाओं और रिश्ते की आंतरिक गहराई का प्रतीक है. प्रसिद्ध ज्योतिषी ऋचा पाठक के अनुसार, चंद्र दर्शन के समय चंद्रमा को जल अर्पित करने से रिश्ते में स्थिरता और सामंजस्य आता है. यह पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध को और मज़बूत करता है और घर में समृद्धि लाता है.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ से जुड़ी 30 ज़रूरी बातें हर महिला को मालूम होनी चाहिए (30 Important Things About Karwa Chauth)
💖 प्रेम बढ़ाने के लिए ज्योतिषीय उपाय
इस साल करवा चौथ के व्रत और पूजा को प्रेम के ग्रह शुक्र की ऊर्जा के साथ संरेखित करें.
दंपति शाम को गुलाबी या लाल रंग की मोमबत्ती जलाएं, जो शुक्र की ऊर्जा का प्रतीक है. इससे रिश्ते में प्यार और रोमांस को बढ़ावा मिलेगा. पूरी रात इस मोमबत्ती को जलाए रखें, ताकि प्रेम का दीपक हमेशा जलता रहे.
✨ पति के लिए विशेष उपाय
व्रत तोड़ने के बाद पत्नी को चांदी का कोई आभूषण उपहार में दें. चांदी, जो चंद्रमा द्वारा शासित होती है, भावनात्मक संतुलन लाती है और आपके रिश्ते को नकारात्मकता से बचाती है.
👗 ज्योतिषीय तरीक़े से करवा चौथ की तैयारी कैसे करें..
करवा चौथ पर तैयार होने के लिए ज्योतिषीय तरीक़े अपनाएं.
इस दिन हल्के गुलाबी या लाल रंग के कपड़े पहनें, जो शुक्र और मंगल की ऊर्जा को सक्रिय करते हैं. प्रेम और उत्साह को बढ़ाते हैं.
सोलह श्रृंगार ज़रूर करें, क्योंकि यह चंद्रमा की कृपा को आकर्षित करता है और आपके वैवाहिक जीवन को सुख-समृद्धि से भरता है.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ स्पेशल कहानी- एक रात में दो-दो चांद खिले… (Short Story- Ek Raat Mein Do-Do Chand Khile…)
इस करवा चौथ, सितारे आपके रिश्ते में प्रेम और सामंजस्य की वर्षा करें और आपका बंधन चंद्रमा की तरह अनंत और उज्जवल बना रहे.🌕
- ज्योतिषी ऋचा पाठक
वेबसाइट: www.jyotishdham.com
Photo Courtesy: Freepik
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.