- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
‘कसौटी जिंदगी की’ फेम उर्व...
Home » ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम...
‘कसौटी जिंदगी की’ फेम उर्वशी ढोलकिया ने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया अपने जुड़वा बेटों क्षितिज और सागर का बर्थडे, देखें फोटोज़ (‘Kasauti Zindagi Ki’ Fame Urvashi Dholakia Shares Photos of Her Twin Sons Kshitij and Sagar’s Birthday Celebration)

टीवी के हिट शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज भी उर्वशी को कोमोलिका के तौर पर घर-घर में पहचाना जाता है. भले ही उर्वशी ने ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में नेगेटिव किरदार निभाया था, लेकिन रियल लाइफ में वो इससे बिल्कुल अलग हैं. वो अपने जुड़वा बेटों क्षितिज और सागर की प्राउड मदर हैं. आज कोमोलिका यानी उर्वशी ने अपने दोनों जुड़वा बेटों क्षितिज और सागर का बर्थडे खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज़ को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है.
उर्वशी ढोलकिया ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस के जुड़वा बेटे अपना बर्थडे केक काटने के साथ-साथ कैमरे के लिए पोज़ करते दिख रहे हैं. उर्वशी भी अपने दोनों बेटों के साथ कैमरे के लिए पोज़ कर रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए दोनों को बर्थडे विश कर रहे हैं.
इन तस्वीरों के साथ उर्वशी ने कैप्शन लिखा है- ‘हैप्पी बर्थडे मेरे बेटों @kshitijdholakia @sagardholakia. मेरे बच्चों ऐसा लगता है, जैसे कल ही तुम दोनों मेरी गोद में थे और आज बड़े हो गए हो. एक बात हमेशा याद रखना, खुद पर और अपने सपनों पर भरोसा करना. आप जितना सोचते हैं, उससे कही ज्यादा समझदार हैं, जितना महसूस करते हैं, उससे कही ज्यादा मज़बूत हैं और आप जितना मानते हैं, उससे कही ज्यादा बहादुर हैं. हमेशा दयालु, विनम्र और कृतज्ञ रहें.’ इसके आगे उन्होंने लिखा है- ‘मैं इस जीवन जीवन में आप दोनों को पा सकी, इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं और यह दुआ करती हूं कि आप दोनों ज़िंदगी भर मेरे साथ रहें.’
इसके अलावा उर्वशी ढोलकिया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस के दोनों बेटों की बचपन से लेकर अब तक की झलकियां हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘हैप्पी बर्थडे टू माय टू ट्रू जेमिनी बेबीज़.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि उर्वशी ढोलकिया जब महज 16 साल की थीं, तभी उन्होंने शादी कर ली थी और शादी के एक साल बाद ही 17 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने जुड़वा बेटों क्षितिज और सागर को जन्म दिया था. हालांकि एक्ट्रेस की शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और शादी के महज दो साल बाद ही उनका पति से तलाक हो गया. तलाक के बाद एक्ट्रेस ने दोबारा शादी नहीं की और सिंगल मदर बनकर अपने बच्चों की परवरिश की. सिंगल प्राउड मदर उर्वशी अपने बच्चों के लिए माता-पिता दोनों की ज़िम्मेदारी बखुबी निभा रही हैं.