- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
‘कसौटी ज़िंदगी कीR...
Home » ‘कसौटी ज़िंदगी कीR...
‘कसौटी ज़िंदगी की’ फेम ‘अनुराग बसु’ सीज़ेन खान को 43 की उम्र में हुआ प्यार, जल्द ही बंधेंगे शादी के बंधन में (Kasautii Zindagi Kay Fem Anurag Basu Cezanne Khan Finds Love At 43, Planning To Get Married Soon)

एकता कपूर के रोमांटिक ड्रामा ‘कसौटी जिंदगी की’ की आइकॉनिक जोड़ी अनुराग और प्रेरणा तो याद होंगे ही आपको. इस शो में प्रेरणा का रोल निभाने वाली श्वेता तिवारी और अनुराग का रोल प्ले करनेवाले सीजेन खान इस शो के बाद घर घर में पॉपुलर चेहरा बन गए थे.
श्वेता तिवारी तो आज भी टेलीविजन पर काफी एक्टिव हैं, लेकिन सीरियल में अनुराग बसु का किरदार निभाने वाले सीजेन खान लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से गायब हैं. वे आखिरी बार टीवी सीरियल ‘सीता और गीता’ में नजर आए थे. लेकिन आजकल वो फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार वो एक्टिंग की वजह से नहीं, बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी ज़िंदगी में अब कोई ‘स्पेशल’ आ गई है. जी हां एक्टर को 43 साल की उम्र में प्यार हो गया है और वो इस बात को लेकर बेहद खुश हैं.
लेडी लव के साथ ही सेलिब्रेट किया बर्थडे
एक्टर ने हाल ही में अपने बर्थडे पर एक फ़ोटो भी शेयर की है, जिसमें वो अपनी लेडी लव के साथ केक कट करते हुए नज़र आ रहे हैं. फ़ोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा है, ‘समवन स्पेशल’. हाल ही में एक इंटरव्यू में सीजेन ने कुबूल भी किया है कि वह प्यार में हैं और वो पिछले तीन साल से अमरोहा, उत्तर प्रदेश की एक लड़की को डेट कर रहे हैं. यही नहीं, सीजेन ने यह भी बताया कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि सीज़ेन ने अपने लेडी लव का नाम नहीं बताया है, लेकिन ये ज़रूर कहा कि वो उनके लिए बेहद खास है.
तीन साल से रिलेशन में हैं सीजेन खान
सीजेन ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि वे 3 साल से रिलेशनशिप में हैं, ”वह मेरे लिए बहुत स्पेशल है. हम 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्दी ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. वह अमरोहा, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और मैं उसे पाकर बहुत खुश हूं. पहले हम 2020 में ही शादी करनेवाले थे, लेकिन कोरोना की वजह से हमें शादी पोस्टपोन करनी पड़ी. लेकिन इस साल हम पक्का शादी के बंधन में बंध जाएंगे.”
बिरयानी पर हो गए थे फिदा, खाने के बाद किया प्रपोज
सीजेन ने बताया कि दोनों की मुलाकात उनके एक करीबी दोस्त ने करवाई थी, ”मेरे फ्रेंड ने बताया कि वो खाना बहुत अच्छा बनाती है. उसने उनके हाथ के बने खाने की बहुत तारीफ की. लेकिन मैं पूरी दुनिया घूम चुका हूँ, पूरी दुनिया के क्वीजिन टेस्ट कर चुका हूँ, तो मुझे इस बात पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया. पर जब मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे अपने हाथ की बनी बिरयानी खिलाई तो मैं तभी उस पर फिदा हो गया. उसके हाथ की बिरयानी मुझे इतनी अच्छी लगी कि डिनर के बाद ही मैंने उसे प्रपोज़ कर दिया. मैंने उससे कहा कि वह ज़िंदगीभर तुम्हारे हाथ का बना फ़ूड खाना चाहता हूं.”
अपनी गर्ल फ्रेंड की तारीफ करते हुए सीज़ेन खान
सीज़ेन अपने लेडी लव की तारीफ करते भी नहीं थकते, ”वो बहुत ही सिंपल और फन लविंग लड़की है और उसकी यही बात मुझे पसन्द है. वो टिपिकल पार्टनर नहीं है, वो बहुत अलग है और मुझे ‘मैं’ ही रहने देती है. मैं लम्बे अर्से तक अकेले रहा हूँ, ऐसे में किसी और को अपने पर्सनल स्पेस में आने देना मेरे लिए मुश्किल था. पर वो इस स्पेस में बिल्कुल अच्छी तरह फिट बैठ गई.”
श्वेता तिवारी के साथ भी रह चुके हैं रिलेशनशिप में
बता दें कि ‘कसौटी ज़िंदगी के’ के सेट पर ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शेयर करते करते दोनों सीज़ेन और श्वेता रियल लाइफ में भी काफी करीब आ गए थे. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे. तब श्वेता मैरिड थीं और पहले पति राजा चौधरी से उनकी शादी में प्रॉब्लम चल रही थी. हालांकि बाद में सीज़ेन और श्वेता का ब्रेकअप हो गया. दोनों का ये रिलेशनशिप इतने तल्ख मोड़ पर खत्म हुआ कि असल जिंदगी में बात करना तो दूर, दोनों एक दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते थे.
पाकिस्तानी पायलट से इंगेजमेंट की भी थीं खबरें
श्वेता के अलावा सीज़ेन का नाम एक पाकिस्तानी पायलट नौशीन रहमान से भी जुड़ा था. खबरों के मुताबिक 2011 में दोनों की इंगेजमेंट भी हो चुकी थी, लेकिन बाद में उनकी ये सगाई भी टूट गई. सगाई टूटने की वजह डिस्टेंस रिलेशन बताई गई.
एक्टर के पाकिस्तान शिफ्ट होने की भी थीं खबरें
बीच में ऐसी खबरें भी थीं कि सीज़ेन पाकिस्तान शिफ्ट हो गए हैं और बतौर एक्टर वहीं एक्टिव हैं, लेकिन सीज़ेन ने ऐसी खबरों से इनकार किया. उन्होंने बताया कि मैं यहीं हूँ और कहीं नहीं गया. टेलिविजन में अपने कम सक्रिय होने का कारण बताते हुए सीजेन कहते हैं, ‘जब तक मुझे कुछ अच्छा प्रपोजल नहीं आता तब तक मैं काम नहीं करुंगा. अच्छे प्रॉजेक्ट्स की तलाश में हूं. मुझे रिऐलिटी शोज के ऑफर्स आते रहते हैं लेकिन मुझे उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है.’
बता दें कि सीजेन खान का परिवार मूल रूप से अफगानिस्तान से ताल्लुक रखता है. सीज़ेन के पिता रईस खान पाकिस्तान के मशहूर सितार वादक हैं और उनकी मां इंटीरियर डिजाइनर हैं. लेकिन सीज़ेन की परवरिश और पढ़ाई मुंबई में ही हुई है.