- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
कसौटी ज़िन्दगी की 2 के अनुराग, प...
Home » कसौटी ज़िन्दगी की 2 के अनुर...
कसौटी ज़िन्दगी की 2 के अनुराग, पार्थ समथान आलिया भट्ट के साथ करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, एक्टर ने खुद किया ख़ुलासा! (Kasautii Zindagii Kay 2 Fame Parth Samthaan All Set To Make His Bollywood Debut In An Alia Bhatt Starrer)

पार्थ समथान टीवी का जानामाना नाम हैं और कसौटी ज़िंदगी 2 में अनुराग बन उन्होंने अपने टैलेंट से भी सबका दिल जीत लिया है. अब पार्थ करने जा रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री और इसे लेकर वो काफ़ी उत्साहित भी हैं. एक्टर अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे क्यूटी आलिया भट्ट के साथ.
पार्थ ने खुद खुलासा किया कि अभी फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही शूटिंग शुरू होगी. पार्थ इस प्रोजेक्ट को लेकर काफ़ी गंभीर हैं क्योंकि उनका मानना है कि वो एक आउटसाइडर हैं और ऐसे के उन्हें यह बड़ा मौक़ा मिला है जिसे वो गंवाना नहीं चाहते और वो जी तोड़ मेहनत करना चाहता हैं.
खबरें आ रही हैं कि पार्थ फ़िल्म पिहरवा में आलिया संग नज़र आएंगे. यह फिल्म भारत-चीन युद्ध के दौरान शहीद बाबा हरभजन सिंह पर आधारित होगी.
इतना ही नहीं पार्थ डिजिटल दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं और वो एकता कपूर की वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं में दमदार किरदार में नज़र आनेवाले हैं.
इससे पहले अफ़वाह यह भी थी कि पार्थ संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में नज़र आनेवाले हैं लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.
पार्थ को फैंस बधाई दे रहे हैं और खुद पार्थ इस मौक़े को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)