बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के घर के बाहर स्पॉट हुए. हाथों में हाथ डाले, मुस्कुराते हुए ये पावर कपल बड़े प्यार से कैमरे की और देख रहा था. इनके अलावा इंडस्ट्री के बाकी सेलेब्रेटीज़ फिल्म मेकर करण जौहर, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, फिल्म प्रोडूयसर रितेश सिधवानी और उनकी पत्नी भी फरहान के घर के बाहर स्पॉट हुए.
इस मौके पर कैटरीना कैफ ऑफ शोल्डर शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनी हुई नज़र आईं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा हुआ था और नेचुरल मेकअप लुक में कैटरीना कैफ बहुत ही प्यारी लग रही थी. उनके पति विक्की कौशल वाइट शर्ट, डार्क डेनिम और स्नीकर्स पहने हुए स्पॉट हुए. जैसे ही कपल एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के घर पहुंचा, तो कैटरीना और विक्की पैपराज़ियों को देखकर मुस्कुराते दिए. कपल ने हाथ हिलाकर कैमरे के सामने पोज़ दिए और हाथों में हाथ डाले कैटरीना और विक्की कौशल फरहान के घर के अंदर चले गए.
फिल्म मेकर करन जौहर भी फरहान के घर के बाहर स्पॉट हुए. ब्लैक आउटफिट पहने हुए करण ने भी पैपराज़ियों के सामने पोज़ दिए. इस अवसर के लिए करण ने ब्लैक जैकेट, मैचिंग पैन्ट्स और स्लिवर कलर के शू चुने. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक ग्लासेज से कम्पलीट किया.
एक्टर डिनो मोरिया भी वाइट टी-शर्ट और नेवी ब्लू पैंट के साथ ब्लू जैकेट और स्नीकर्स में नज़र आए.
चंकी पांडे भी फरहान के घर के बाहर नज़र आए. उन्होंने ऑलिव ग्रीन शर्ट, डार्क ब्लू डेनिम और ग्रीन कलर के शू पहने हुए थे. ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम पैंट पहने हुए फिल्म प्रोडूयसर रितेश सिधवानी और उनकी पत्नी भी फरहान के घर के बाहर दिखाई दिए.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सहित अन्य सेलेब्स फरहान अख्तर के घर के बाहर इसलिए स्पॉट हुए. क्योंकि एक्टर फरहान अख्तर और टीवी पर्सनालिटी शिबान दांडेकर की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है. अपनी वन मंथ वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए फरहान अख्तर आउट शिबानी दांडेकर ने अपने घर पर पार्टी होस्ट की थी.
बता दें कि एक्टर फरहान अख्तर ने खंडाला के एक फार्महाउस में करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से इसी साल 9 फरवरी को सात फेरे लिए.