कैट ने कहा कि मैं ब्रेकअप को एक ब्लेसिंग की तरह लेती हूं, क्योंकि इसके बाद मैंने अपने पैटर्न को पहचानना शुरू किया और मेरा अब जो सोचने का तरीक़ा है, वह पूरी लाइफ रहनेवाला है. मैं अपनी लाइफ को अब अलग तरह से देख पाती हूं.
बता दें कि हाल ही में कैटरीना कैफ 2 दिसंबर को मुंबई में आयोजित रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थीं, कैटरीना ने रिसेप्शन में शामिल होकर साफ़ कर दिया था कि वे पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ चुकी है. हालांकि इस रिसेप्शन में आलिया और रणबीर कहीं नज़र नहीं आए थे. आपको याद दिला दें कि कैटरीना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ज़ीरो के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा और गिन्नी के शादी की रस्में शुरू, देखें पिक्स (Kapil Sharma And Ginni Chatrath’s Pre-Wedding Festivities Begin)
Link Copied
