- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
बर्थडे पर कैटरीना ने शेयर क...
Home » बर्थडे पर कैटरीना ने शेयर क...
बर्थडे पर कैटरीना ने शेयर की हॉट पिक, आलिया ने इस अंदाज़ में किया विश (Katrina Kaif Shares Hot Pic On Her Birthday)

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि आज कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपना 36वां जन्मदिन (Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने के लिए कैटरीना वेकेशन पर गई हुई हैं. लेकिन वेकेशन पर भी वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं. कैटरीना फिलहाल मैक्सिको में हैं और वहां के बीचेज़ पर दोस्तों के साथ जमकर मजे कर रही हैं. आज अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया पर बेहद हॉट पिक शेयर की है. कैटरीना वाइट कलर के स्विम सूट में कमाल की ख़ूबसूरत लग रही हैं.
कैटरीना के जन्मदिन पर सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. अर्जुन कपूर ने बर्थडे विश करते हुए मजाक किया कि तुम वेकेशन पर नहीं, बल्कि फोटो शूट करान गई हो. वहीं करण जौहर ने कहा कि आज मेरा पूरा दिन तुम्हारे पोस्ट लाइक करने में जाएगा. वहीं आलिया भट्ट ने कैटरीना कैफ को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि हैप्पीएस्ट बर्थडे डियरेस्ट कैटी. तुम दिन भर हंसती और नाचती रहो, पूरे साल मुस्कुराती और चमकती रहो और जीवनभर हमें बॉडी गोल देती रहो….हैप्पी बर्थडे
आपको याद दिला दें कि आलिया इन दिनों कैटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को डेट रही हैं. इसी कारण सुनने में आया था कि दोनों की रिश्तों में दरार आ गई है, लेकिन आलिया और कैटरीना ने इन खबरों से इंकार कर दिया था. कैट के जन्मदिन पर इतना क्यूट मैसेज पोस्ट करके आलिया ने साबित कर दिया कि दोनों के रिश्ते सामान्य हैं. काम की बात करें तो कैटरीना इन दिनों सूर्यवंशम की शूटिंग कर रही हैं. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय कुमार कैट के हीरो हैं.