कल ही हमने आपके साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी कि बॉलीवुड के डिमांडिंग कपल्स में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने प्यार को शादी के बंधन में बांधने की पूरी तैयारियां कर चुके हैं. दोनों की शादी की डेट भी पक्की हो चुकी है और कपल जल्दी ही ब्याह रचाने जा रहा है. सोर्सेस के अनुसार, विक्की और कटरीना दिसंबर में सात फेरे लेंगे. उनकी शादी की डेट भी तय हो चुकी है, लेकिन कपल ने फिलहाल सब कुछ सीक्रेट रखा है.
हालांकि कैटरीना टीम की तरफ से दिसंबर में शादी की न्यूज़ को अफवाह बताया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो शादी की न्यूज़ बिल्कुल सच है और दोनों ने जोर शोर से शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बल्कि कल तक तो सिर्फ उनके वेडिंग आउटफिट की अपडेट मिली थी, लेकिन अब उनके वेडिंग वेन्यू और डेट को लेकर भी कई जानकारी सामने आई है.
वेडिंग वेन्यू, डेट, आउटफिट सब हुए फाइनल
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार विक्की और कैटरीना दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी करने जा रहे हैं और उन्होंने बिल्कुल रॉयल वेडिंग का प्लान बनाया है. उनकी शादी सेक्रेटली या खास लोगों की मौजूदगी में नहीं, बल्कि बॉलीवुड की शाही वेडिंग होगी और वेडिंग के लिए उन्होंने एक रॉयल लोकेशन भी बुक कर लिया है. उन्होंने राजस्थान का बुक किया गया है.
इस रिसॉर्ट में होगी रॉयल वेडिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी रॉयल वेडिंग के लिए राजस्थान का 700 साल पुराना एक रिसॉर्ट बुक किया है. जी हां उन्होंने राजस्थान के सवाई माधोपुर Fort Barwara रिजॉर्ट को शादी के लिए फाइनल किया है और विक्की-कैटरीना 14वीं सदी में बने इस पुराने किले में सात फेरे लेंगे. ये रिसॉर्ट रणथंबौर नेशनल पार्क से महज 30 मिनट की दूरी पर है. ये रॉयल वेडिंग दिसंबर के पहले हफ्ते में होगी, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं.
सब्यसाची डिजाइन करेंगे वेडिंग आउटफिट
इससे पहले खबर आई थी दोनों ने अपना वेडिंग आउटफिट भी फाइनल कर दिया है और उनका वेडिंग आउटफिट मशहूर सेलेब्रिटी डिजाइनर सब्यासाची डिजाइन कर रहे हैं. कटरीना कैफ ने अपने वेडिंग डे के लिए रॉ सिल्क का लहंगा पहनने का फैसला किया है और सब्यसाची ने इसे डिज़ाइन करना शुरू भी कर दिया है.
कैटरीना की मां और बहन शॉपिंग करते हुए आए नजर
हालांकि कैटरीना और विक्की की फैमिलीज़ ने शादी की खबरों पर चुप्पी साध ली है और मीडिया से दूरी बना ली है, लेकिन शादी की खबरों के बीच कैटरीना कैफ की मां और बहन इसाबेल कल एक एथनिक वियर ब्रांड के एक स्टोर के बाहर स्पॉट हुए, जिससे शादी की अटकलों को और भी हवा मिल गई. कहा जा रहा है वे दोनों शादी की शॉपिंग करने ही निकली थीं.
बता दें कि अगस्त में दोनों की रोका सेरेमनी की खबर भी खूब वायरल हुई थी. कहा जा रहा था कि 18 अगस्त को दोनों ने सगाई कर ली है. लेकिन दोनों ने इस खबर को अफवाह बता दिया था.