Close

कैटरीना की बर्थ डे पार्टी, नहीं पहुंचे सलमान

18सबसे पहले कैटरीना कैफ को हमारी तरफ से ए वेरी हैप्पी बर्थ डे. कैटरीना कैफ हो गई हैं 33 साल की. हमेशा की तरह इस साल भी उन्होंने अपना बर्थ डे धूमधाम से मनाया. उन्होंने अपने बी-टाउन फ्रेंड्स के लिए रखी थी एक बर्थ डे पार्टी. अब कैट बुलाएं और उनके दोस्त न आएं ऐसा भला कैसे हो सकता है. करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर के साथ और भी कई स्टार्स पहुंचे कैट को विश करने.12 13 14 17 19सबकी निगाहें टिकी थीं सलमान खान पर, लेकिन सलमान नहीं आए. हो सकता है कि सलमान किसी और काम में बिज़ी हों, इसलिए न आ पाए हों, लेकिन उनकी बहन अलविरा खान अग्निहोत्री ज़रूर पहुंचीं बर्थ डे बैश में.15वैसे सलमान ने अपनी फिल्म सुल्तान के सक्सेस के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैट को विश किया. सलमान ने कहा कि बॉलीवुड के यंगेस्ट ऐक्टर की ओर से कैटरीना को हैप्पी बर्थ डे.11वैसे कैटरीना के लिए बर्थ डे का ये मौक़ा और भी ख़ास रहा, क्योंकि वादे के मुताबिक़ कैटरीना अपने फैन्स से कनेक्ट होने के लिए फेसबुक पर आ गईं हैं.  

Share this article