Close

केप टाउन में दिखी दिव्यांका त्रिपाठी और राहुल वैद्य की ‘भाईगिरी’, ‘मवाली’ दिव्यांका ने कहा-देख पंगा ना ले !(Khatron Ke Khiladi 11;Divyanka Tripathi and Rahul Vaidya poses in ‘Bhaigiri’ Style, Divyanka Says-Dekh Panga Naa Le!)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों दिव्यांका त्रिपाठी केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन वहां लगता है दिव्यांका त्रिपाठी साथी कंटेस्टेंट्स के साथ 'भाईगिरी' पर उतर आईं हैं. अरे चौकिए मत.. दिव्यांका ने कोई 'भाईगिरी' वाला काम नहीं किया है बल्कि 'भाईगिरी' के अंदाज़ में मस्तीभरी तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमे दिव्यांका त्रिपाठी के साथ सिंगर और साथी प्रतियोगी राहुल वैद्य भी दिखाई दे रहे हैं.

Divyanka Tripathi and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दिव्यांका त्रिपाठी और राहुल वैद्य ने इन तस्वीरों में मराठी स्टाइल में टोपी पहनी है जिस पर फर लगा हुआ है. साथ ही दोनों सनग्लासेस पहनकर एक दूसरे को टशन में देख रहे हैं. 'मवाली गिरी' करते हुए इन तस्वीरों के साथ दिव्यांका त्रिपाठी ने मज़ेदार कैप्शन भी लिखा है, 'देख पंगा ना ले !काम करेंगे, या काम तमाम करेंगे !'इसके साथ हैशटैग 'मवाली की कवाली' और हैशटैग 'भाईगिरी इन केप टाउन' के नाम से दिव्यांका ने टैग भी बनाया है.

Divyanka Tripathi and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दिव्यांका त्रिपाठी और राहुल वैद्य की इस 'भाईगिरी' ने लोगों का दिल जीत लिया है. इन तस्वीरों को राहुल ने भी अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर किया है.

Divyanka Tripathi and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दिव्यांका त्रिपाठी का ये अवतार उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लोग इन तस्वीरों पर मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. दिव्यांका त्रिपाठी के के फैन ने तो यहाँ तक लिखा दिया कि शेरनी से पंगा लेना भारी पद सकता है.आपको बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. और दिव्यांका त्रिपाठी भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं उनके लिए दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर नए-नए अंदाज़ में तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

भले ही दिव्यांका त्रिपाठी केप टाउन में हों लेकिन हमेशा अपने पति विवेक दहिया को मिस करती हैं और अक्सर उनकी ये भावनाएं उनके सोशल अकॉउंट पर नज़र आ जाती हैं. पर्यावरण के मौके पर भी उन्होंने अपनी और विवेक की तस्वीर इंस्टाग्राम रील्स में शेयर की है.

Divyanka Tripathi and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

इन तस्वीरों को लाइक करने के साथ उनके फैंस खतरों के खिलाड़ी जीतने के लिए भी दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. फ़िलहाल तो रियलिटी शो केकेके की शूटिंग ही अभी चल रही है शूटिंग पूरी होने के बाद इसके टेलीकास्ट किया जायेगा. खतरों के खिलाड़ी में इन कलाकारों के खतरनाक स्टंट्स देखने के लिए उनके फैंस कब से इंतज़ार कर रहे हैं.

Share this article